साहित्यकारों व समाजसेवियों ने चौहान ट्रेडर्स आशानगर ई-रिक्शा शोरूम का किया उद्घाटन ..!!
बिहार शरीफ, 20 जनवरी 2023 : चौहान ट्रेडर्स आशा नगर बिहार शरीफ राष्ट्रीय मार्ग 20 पर गुरुवार 19 जनवरी को देरशाम ई-रिक्शा शोरूम का उद्घाटन साहित्यिक मंडली शंखनाद के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह, महासचिव राकेश बिहारी शर्मा, डॉ. बी.एन.विश्वकर्मा तथा शंखनाद के मीडिया प्रभारी नवनीत कृष्ण के संचालन में संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
इस मौके पर चौहान ट्रेडर्स के अधिकारीयों ने सभी आगत अतिथियों को बुके देकर तथा फूलमाला पहना कर सम्मानित किया।
मौके पर ई-रिक्शा शोरूम के उद्घाटनकर्ता साहित्यिक मंडली शंखनाद के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह ने कहा कि डीजल व पेट्रोल की लगातार बढ़ती महंगाई को देखते हुए वैकल्पिक ऊर्जा से परिचालित वाहनों की मांग व खपत बाजार में बढ़ी है। इस लिहाज से नालंदा जिला के लोगों के लिए आशा नगर बिहार शरीफ के राष्ट्रीय उच्च पथ बख्तियारपुर सातभाया उड़ीसा पथ पर इस शोरूम का खुलना एक बेहतर उपलब्धि है। इलेक्ट्रिक व बैट्री से परिचालित वाहन काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। अब इन वाहनों या इनके पार्ट्स की खरीदारी के लिए लोगों को यहां से 80 किमी दूर पटना नहीं जाना होगा।
इस मौके पर साहित्यिक मंडली शंखनाद के महासचिव राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि कोई भी काम अगर सेवा भाव से की जाए तो उसमे वह सफल होता है। चौहान ट्रेडर्स आशा नगर ई रिक्शा शोरूम का उद्घाटन के रूप में हमारी दुआएं उनके साथ है। उन्होंने कहा कि इनका भविष्य उज्जवल हो, ऐसी हमारी कामना है। आसपास के लोगों में इस तरह का ई रिक्शा शोरूम खुल जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी, अब लोगों को ई रिक्शा खरीदने के लिए पटना आदि बड़ा शहर नहीं जाना पड़ेगा।
ई-रिक्शा शोरूम के संयोजक प्रयाग चौहान एवं प्रोपराइटर सुभद्रा कुमारी ने कहा कि देश में रोजगार सृजन की जरूरत है, इसको देखते हुए हमने शहर के जरूरतमंद- बेरोजगारों के लिए रोजगार मुहैया करना चाहते हैं जो खुद से रोजगार उत्पन्न करना चाहते हैं।
कार्यक्रम में अभियंता मिथिलेश प्रसाद चौहान ने बताया कि इस ई-रिक्शा में लंबे समय तक चलने वाली लेड एसिड बैटरी और लिथियम आयन बैटरी, ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ उच्च माइलेज के लिए डिज़ाइन किया गया है। ई-रिक्शा को महिलाएं आसानी से चला सकती हैं, जिससे महिला उद्यमियों को स्वरोजगार के अवसर मिलते हैं।
इस मौके चौहान ट्रेडर्स के पदाधिकारी प्रो. मुकेश कुमार ने कहा कि देश में रोजगार सृजन की जरूरत है। इसको देखते हुए हमारा एक छोटा सा प्रयास है। ताकि क्षेत्र के वैसे लोग जो खुद से रोजगार उत्पन्न करना चाहते हैं। उनके लिए हमने उचित दर पर ई-रिक्शा उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। हमारा एकमात्र प्रयास लोगों को रोजगार और यातायात समस्या में कमी लाना। हमने प्रत्येक ई-रिक्शा के खरीद पर फ्री में एक 32 इंच का टीवी देने का निर्णय लिया है। आने वाले दिनों में शोरूम में कम दर और आसान लोन पर ई-रिक्शा की बिक्री के साथ ही मरम्मत का काम भी होगा।
इस दौरान समाजसेवी सरदार वीर सिंह, डॉ. आनंद वर्द्धन, डॉ. परशुराम कुमार, विद्यानंद चौहान, अशोक चौहान, रवि भूषण कुमार, बृजनंदन चौहान, धनंजय कुमार, मनोज कुमार, संजीत कुमार, निक्कू कुमार, मिक्की कुमार, प्रेमसागर, सौरभ कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद