डीईओ ने ककड़िया विद्यालय का किया औचक निरीक्षण..!!
नूरसराय, 02 जून 2023 : जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने शुक्रवार को नूरसराय प्रखंड के ककड़िया मध्य विद्यालय का सुबह आठ बजे निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति पर संतोष व्यक्त किया और सभी शिक्षकों से शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया। औचक निरीक्षण के दौरान 12 शिक्षक में 4 शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मध्याह्न भोजन को संतोषजनक बताया, मध्याह्न भोजन में गुणवत्ता-पूर्ण मेनू का पालन किया गया। शिक्षकों से विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति में और बेहतर सुधार लाने का निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि जो बच्चे विद्यालय नहीं आते हैं उसके अभिभावकों से मिलकर उनको प्रेरित करें। विद्यालय में सौ प्रतिशत उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षकों को बच्चों तथा अभिभावकों से संपर्क रखना जरूरी है। विद्यालय के सभी विद्यार्थी फुल-ड्रेस में दिखे। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों तथा प्रधानाध्यापक अनुज कुमार से कहा कि साफ-सफाई और समय से कक्षा का संचालन करना शिक्षकों की जिम्मेवारी है।
डीईओ ने बच्चों के लिए हैंड वॉस कॉर्नर का जल्द निर्माण कराने के लिए कहा इसके लिए 15 दिनों के अंदर राशि उपलब्ध कर भेज दी जाएगी। विद्यालय परिवार द्वारा डीईओ साहब से चिरप्रतीक्षित शौचालय की मांग किया। जिसे उन्होंने विद्यालय में जून माह के बाद शौचालय निर्माण के लिए आश्वासन दिए। विद्यालय के शैक्षिनिक गतिविधि को संतोषजनक बताया।
विद्यालय निरीक्षण के दौरान वरीय शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ समाजसेवी डॉ. अरुण कुमार, शिक्षक सच्चिदानंद प्रसाद,सुरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार मेहता, अरविन्द कुमार शुक्ला, समाजसेवी बंटी यादव, नीतीश कुमार सहित कई अभिभावक मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद