समाजसेविका आशा देवी के श्राद्धकर्म पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित...!!
बिहार शरीफ, 17 जुलाई 2023 : बिहार शरीफ घनेश्वरघाट रोड स्थित संजय कुमार वर्मा (पिन्टु) जी के आवास पर दैनिक भास्कर बिहार शरीफ के प्रभारी श्री सुजीत कुमार वर्मा जी की माता आशा देवी जी तथा अपने जमाने के प्रखर अधिवक्ता स्व० अवधेश कुमार वर्मा की धर्मपत्नी समाजसेवी एवं धर्मपरायण महिला आशा देवी के श्राद्धकर्म पर रविवार देरशाम को श्रद्धांजलि सभा एवं महाभोज का आयोजन किया गया। माता आशा देवी जी के तैलचित्र पर स्थानीय एवं जिले के सैकड़ों समाजसेवी तथा जिले अनेकों नेता एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।
मौके पर इस्लामपुर विधानसभा के पूर्व विधायक जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि स्वर्गीय आशा देवी समाजसेवी एवं धर्मपरायण महिला थी। उनमें समाज सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी।
श्रद्धांजलि सभा में बिहार अराजपत्रित प्रारम्भिक शिक्षक संघ के राज्यपरिषद् सदस्य राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय आशा देवी हमेशा दीन-दुखियों एवं जरूरतमंदों की सेवा में लगी रहती थी। यही कारण रहा कि वे मोहल्ले में खास के साथ-साथ आम के बीच भी काफी लोकप्रिय रही। दिवंगत आशा देवी धार्मिक प्रवृति और सामाजिकता से ओतप्रोत थी। उनके निधन से समाज में बड़ी रिक्तता आई है। स्व. आशा देवी जी जिले के मशहूर अधिवक्ता स्व. अवधेश कुमार वर्मा की धर्मपत्नी थीं। समभाव और प्रेम से परिपूर्ण उनका जीवन समाज और सत्कर्म के लिए समर्पित रहा है। दिवंगत आशा देवी ज्ञान, भक्ति और कर्म के त्रिवेणी थीं। वे अपने पीछे पुत्र संजय कुमार वर्मा, सुजीत कुमार वर्मा समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई।
मौके पर भाजपा नेता आशुतोष कुमार ने दिवंगत आशा देवी के मृदुल स्वभाव एवं हर समय दूसरों की सेवा में तत्पर रहने की प्रवृत्ति ने आज उनकी याद में सबकी आंखें नम कर दिया। उन्होंने व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा-सुजीत कुमार जी की माता दिवंगत आशा देवी अत्यंत धर्मपरायण महिला थी।
समाजसेवी सरदार वीर सिंह ने दिवंगत आशा देवी को धर्मपरायण महिला बताते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा- दैनिक भास्कर के निर्भीक पत्रकार सुजीत कुमार जी की माता आशा देवी जी का निधन दुःखद है, वे एक आदर्श सामाजिक और कर्मयोगी महिला थीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद