सोहसराय हॉल्ट पर सौंदर्यीकरण व प्लेटफार्म निर्माण के लिए सांसद से मिला ..!!

बिहारशरीफ, 13 अगस्त 2023 : 13 अगस्त दिन रविवार को प्रातः सोहसराय स्थित सांसद कौशलेन्द्र कुमार के आवास पर सोहसराय रेलवे हॉल्ट पर प्लेटफार्म बनाने एवं सौंदर्यीकरण करने की मांग को लेकर रहुई प्रखंड एवं सोहसराय के कई ग्रामीण प्लेटफार्म निर्माण समिति के अध्यक्ष तुफानगंज निवासी समाजसेवी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मिल कर ज्ञापन दिया। 

समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने सांसद कौशलेन्द्र कुमार से कहा कि सोहसराय हॉल्ट से प्रत्येक दिन हजारों यात्री यात्रा करते हैं। यात्रियों को रेल पर चढ़ने और उतरने काफी परेशानी होता है, और ट्रेन से लोग गिर जाते हैं। इस हॉल्ट से भारत सरकार रेल मंत्रालय की आमदनी प्रतिमाह एक लाख से लेकर डेढ़ लाख रूपये तक पैसेंजर ट्रेन के ठहराव से होता है। इस लिए यात्रियों के सुविधा के लिए हॉल्ट पर प्लेटफार्म का निर्माण करना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने सांसद महोदय से शीघ्र प्लेटफार्म निर्माण कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा- मेरे पिताजी स्व दिनेश्वर प्रसाद उर्फ़ ब्रह्मदेव प्रसाद ने अपने अगुवाई में आस-पास के कई गांवों के ग्रामीणों को लेकर कुदाल, गैंता, झुड़ी, टोकरी के साथ कच्चा प्लेटफार्म निर्माण के लिए श्रमदान किया था। मेरे पिताजी के अथक प्रयास से माननीय रेल मंत्री स्व.ललित नारायण मिश्रा ने सोहसराय हॉल्ट की स्वीकृति प्रदान की थी। तत्पश्चात हॉल्ट का उद्घाटन 01 मई 1979 को दानापुर मंडल के टी. आई. एन. के. सिन्हा ने किया था।
मौके पर समिति के सचिव विजय कुमार पासवान ने सांसद कौशलेन्द्र कुमार से प्लेटफार्म निर्माण के लिए आग्रह करते हुए कहा- यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने-उतरने की सुविधा नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी होती है। हॉल्ट पर यात्रियों को ठहरने के लिये यात्री शेड नहीं है। उन्होंने कहा- हॉल्ट के 30-1/E नम्बर गेट से हॉल्ट पर आने-जाने के लिए सम्पर्क पथ से रोड़ अति आवश्यक है। तथा प्लेटफॉर्म को ऊँचा कर बनाना जरूरी है। हॉल्ट पर जाने के लिए सम्पर्क पथ से रोड़ नहीं रहने से हमेशा लोग दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।
 
मौके पर नालंदा सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार ने आवास पर मिलने आये लोगों से कहा कि सोहसराय रेलवे हॉल्ट के सौंदर्यीकरण एवं वहां के यात्री सुविधा के विकास को लेकर हमने संसद में कई बार प्रश्न और बात किया है। और इसके लिए केन्द्रीय रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से व्यक्तिगत रूप से भी मुलाकात किया है। सोहसराय हॉल्ट पर प्लेटफार्म बन जाने से शहरवासियों के साथ-साथ आसपास के कई गांवों को काफी सुविधा प्राप्त होने की संभावना है। इतना ही नहीं इससे रेलवे को राजस्व की प्राप्ति में भी वृद्धि होगी। साथ ही साथ सोहसराय हॉल्ट पर सफाई व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था एवं सुलभ शौचालय की व्यवस्था को और अधिक सौन्दर्यीकृत व सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे के कई क्षेत्रीय पदाधिकारियों से इस सम्बंध में बात किया है। उन्होंने कहा- सरकार से जो भी निर्देश आएंगे उसके अनुसार ही काम किया जाएगा।
सांसद कौशलेन्द्र कुमार जी से इस सम्बंध में मिलने वालों में बबुरबन्ना के समाजसेवी राकेश बिहारी शर्मा, विनोद कुमार चंदेल, सुरेश प्रसाद, सरदार वीर सिंह, अरविंद कुमार गुप्ता, इंद्रदेव प्रसाद, दिनेश चौधरी, सत्य प्रकाश, अनिल कुमार, अर्जुन राम, कारू चौधरी, रामकृष्ण पंडित, विजेंद्र पासवान, तरुण कुमार, मनीष कुमार राय, संतोष पासवान, पप्पू कुमार, नीतीश कुमार, प्रेमचंद कुमार सहित दर्जनों लोग प्लेटफार्म बनाने एवं सौंदर्यीकरण करने की मांग सांसद महोदय से रखा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ककड़िया विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद...!!

61 वर्षीय दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन का निधन, मानववाद की पैरोकार थी ...!!

ककड़िया मध्य विद्यालय की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन...!!