आमंत्रण पत्र
मान्यवर !
01 सितम्बर 2023 दिन शुक्रवार प्रातः 7 बजे स्थानीय बिहारशरीफ-छोटी पहाड़ी स्थित साहित्यसेवी रामसागर राम जी के आवास पर शंखनाद साहित्यिक मंडली के तत्वावधान में सामाजिक क्रांति के योद्धा, क्रांतिकारी बहुजन नायक, सामाजिक न्याय के ध्वज वाहक ललई सिंह यादव की 112 वीं जयंती समारोह मनाई जाएगी।
आप सभी समाजसेवी एवं साहित्यसेवी ससमय जयंती समारोह में शरीक होकर ललई सिंह यादव के आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम करें और लोगों के बीच उनके विचारों को प्रमुखता से रखें। अतः उक्त अवसर पर आप अपने सहयोगियों के साथ ससमय सादर आमंत्रित हैं।
निवेदक
शंखनाद साहित्यिक मंडली
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद