पटना में 'आरक्षण बचाओ सम्मेलन', एमएलसी रामबली चंद्रवंशी ने कहा- तेली, तमोली और दांगी को अति पिछड़ा में शामिल कर हकमारी हुई है...!!
पटना, 07 सितम्बर 2023 : पांच सूत्री मांगों को लेकर ‘अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा’ के तत्वाधान में पदयात्रा की शुरुआत की गई थी। यह पदयात्रा शनिवार को पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में समाप्त हुई। इस मौके पर 'आरक्षण बचाओ सम्मेलन' का आजोन किया गया। यात्रा की शुरुआत 2 अक्टूबर को कर्पूरी ठाकुर के जन्म स्थान समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम से शुरू हुई थी। इसका नेतृत्व मोर्चा के संयोजक और एमएलसी प्रो. रामबली सिंह चंद्रवंशी ने किया।
आरक्षण बचाओं सम्मेलन में राज्य के विभिन्न जिलों के अति पिछड़ा समाज के प्रतिनिधि एवं नेता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
सम्मेलन से पूर्व मैदान में उपस्थित लोगों ने भीमराव अंबेडकर, जननायक कर्पुरी ठाकुर, अब्दुल कयूम अंसारी जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
तेली, तमोली और दांगी को मूल अति पिछड़ा में शामिल कर हकमारी हुई
सम्मेलन के नेतृत्व कर्ता एवं संयोजक एमएलसी प्रो. रामबली सिंह चंद्रवंशी ने साल 2015 में तेली, तमोली और दांगी को मूल अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने पर राज्य सरकार पर हमला बोला। इन जातियों को अति पिछड़ा आरक्षण वर्ग से बाहर करने की मांग की। उन्होंने एससी-एसटी की तर्ज पर अति पिछड़ा अत्याचार निवारण कानून बनाने, पंचायत और निकाय चुनाव में अति पिछड़ों के लिए आरक्षण को 20 से बढ़ाकर 33 फीसदी करने, रोहिणी कमीशन की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने, जिसमें 95 फीसदी जातियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि तीन संपन्न जाति को मूल अति पिछड़ा में शामिल कर नीतीश सरकार ने हकमारी की है। इससे मूल अति पिछड़ों में शामिल हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के 110 जाति के लोगों के अधिकार में कमी हुई है। आज अति पिछड़ा वर्ग के कई मंत्री और एमएलसी हैं, लेकिन आरक्षण जो मूल अति पिछड़ा की मांग है उस पर किसी की जुबान नहीं खुली। उन्होंने कहा कि बिहार में सात महीना पहले मेयर का चुनाव हुआ, जिसमें अति पिछड़ा के तीन सीट को तेली जाति के खाते में चला गया। जिला परिषद चुनाव में अध्यक्ष के आठ पद अति पिछड़ा के लिए आरक्षित जिसमें 7 सीट 2015 में शामिल तीनों जातियों ने हडप लिया। कर्पुरी फार्मूले के अनुसार आरक्षण देने और जननायक कर्पुरी ठाकुर, अब्दुल कयूम अंसारी और पर्वत पुरूष दशरथ मांझी को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है।
बिहार लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य प्रो० डॉ० शिव जतन ठाकुर ने कहा कि लोगों को गांधी और कर्पूरी के मार्ग पर चलना चाहिए। आज हमारा समाज अन्य समाज के मुकाबले अति पिछड़ा हुआ है। हमारे समाज द्वारा किया जाने वाला कार्य भी बंद हो चुका है। समाज के लोगों द्वारा बच्चों को शिक्षा नहीं दिलाने के कारण समाज पिछड़ता जा रहा है। किसी भी समाज के उत्थान के लिए उनके बच्चों का शिक्षित होना आवश्यक है। उन्होंने समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाने का आहवान किया।
अति पिछड़ा समाज के खिलाफ बड़ी साजिश हुई
बैठक को संबोधित करते हुए इंजीनियर अजय कुमार ने कहा कि एक साजिश के तहत शासक जातियों के नेताओं के द्वारा कर्पूरी ठाकुर के मूल अति पिछड़ा वर्ग की जातियों को हासिये पर ला दिया है। एक ओर बिहार सरकार द्वारा 2015 ई.में मजबूत व्यावसायिक जाति को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल कर कर्पूरी ठाकुर के मूल अति पिछड़ा वर्ग के अधिकार को लूटवाया जा रहा है। वही दूसरी ओर, केन्द्र सरकार रोहिणी आयोग के रिपोर्ट को प्रकाशित नहीं कर आबादी का लगभग 46% अतिपिछड़ा वर्ग को विकास के मुख्य धारा से काफी दूर कर दिया है। उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर के अति पिछड़ा वर्ग से एकजुट होकर जोरदार संघर्ष करने का आवाह्न किया। समाज का पिछड़ापन दूर करने के लिए अपने बच्चों को शिक्षित करें। शिक्षा से ही समाज का विकास व पिछड़ापन दूर हो सकता है। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा समाज के खिलाफ बड़ी साजिश की गयी है।
शंखनाद साहित्यिक मंडली के मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय शायर नवनीत कृष्ण ने देश के नामचीन शायर कलीम आजिज़ के मशहूर मर्मस्पर्शी शे'र सुनाया।
हम अकेले नहीं हैं बिहार के सभी मूल अतिपिछड़ा हमारे साथ है : अजय कानू
सम्मेलन में क्रांतिकारी बदलाव के लोकप्रिय नेता अजय कानू ने कहा कि जिस संकल्प को लेकर अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा सम्मेलन हुई है, वह आने वाले समय में पूरा होगा। उन्होंने कहा- हम अकेले नहीं हैं। बिहार के सभी मूल अतिपिछड़ा हमारे आंदोलन के साथ हैं। हम अपने अधिकारों के लिए हमेशा लड़े हैं और लड़ते रहेंगे।
बिहार लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य प्रो० डॉ० शिव जतन ठाकुर एवं एमएलसी प्रो. रामबली सिंह चंद्रवंशी को अतिपिछडा नेता सुबोध कुमार सिंह, राकेश बिहारी शर्मा, रामसागर राम, नवनीत कृष्ण चंद्रवंशी, सरदार वीर सिंह, नालंदा अति पिछडा के अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा, दिलीप कुमार, धीरज कुमार सहित नालंदा के कई लोगों ने फूलमाला एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दानी पंडित, नूतन निशाद सहित हजारों की संख्या में सम्मेलन में गर्मजोशी के साथ भाग लिया।
अति पिछड़ा की लड़ाई अब सड़कों पर लड़ी जाएगी : विंदेश्वर सिंह
मौके पर धन्यवाद ज्ञापन सीटू नेता कुमार विंदेश्वर सिंह ने दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में अति पिछड़ा आरक्षण की लड़ाई अब सड़कों पर लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत आज से हो गई है। उन्होंने इसके लिए सभी मूल अति पिछड़ा वर्ग को एकसाथ आने की अपील करते हुए नारा दिया कि "अति पिछड़ा आरक्षण की हुई हकमारी, अब सब मिलकर लड़ेंगे भाई"।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद