द्वितीय पुण्यतिथि पर पूर्व कोषाध्यक्ष जगदीश शर्मा को किया याद..!!
बिहारशरीफ, 2 मई 2024 : एक मई आशानगर के सूर्य मंदिर के समीप मोहल्ले में अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) के पूर्व कोषाध्यक्ष समाजसेवी स्वर्गीय जगदीश शर्मा के आवास पर उनके द्वितीय पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार की देरशाम को नाई संघ के सदस्यों व समाजसेवियों द्वारा स्वर्गीय जगदीश शर्मा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मौके पर नाई संघ के जिला संयोजक राकेश बिहारी शर्मा ने समाजसेवी स्वर्गीय जगदीश शर्मा के तैल चित्र पर श्रद्धापुष्प अर्पित कर उनके प्रति अपना हृदय उदगार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दिवंगत जगदीश शर्मा जी बड़े ही मृदुभाषी एवं स्वच्छ व्यक्तित्व के धनी और नाई समाज के आदर्श थे। स्व.जगदीश बाबू सदैव समाज को एक सूत्र में जोड़ने का काम करते रहे। उनका व्यक्तित्व विराट था। नाई संघ में कोषाध्यक्ष के रूप में वह हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। ये जीवनपर्यन्त सामाजिक कार्य के आलावे जय प्रकाश नारायण के 'सम्पूर्ण क्रांति' आंदोलन से भी निस्वार्थ जुड़े रहे। उनकी सादगी, कर्मठता, व्यक्तित्व और संगठन क्षमता अनुकरणीय है। आज स्वयं के समाजसेवी कहलाने वाले लोगों को स्वर्गीय जगदीश शर्मा जी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए।
मौके पर अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने कहा कि नाई संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष स्व.जगदीश बाबू हम सब के प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं। हम आज भी उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। समाज के सभी लोगों से साथ मिलकर रहना समाज के विकास के प्रति उमदा सोच रखना उनके स्वभाव में था। स्व. जगदीश बाबू के अच्छे व्यक्तित्व के कारण ही उन्हें आज भी लोग श्रद्धा से याद करते हैं।
समाजसेवी सरदार वीर सिंह ने कहा कि जिनके कर्म व विचार अच्छे होते हैं, वे समाज में सदैव याद किए जाते हैं। उन्होंने कहा- स्वर्गीय जगदीश शर्मा जी सदैव समाज के पीड़ितों एवं शोषितों के लिए संघर्ष करते थे। वास्तव में वह एक सच्चे लोकसेवक एवं समाजसेवक थे।
मौके पर जिला विधि सलाहकार सुबोध कुमार ने कहा कि स्वर्गीय जगदीश शर्मा जी एक संवेदनशील, संघनिष्ठ और सामाजिक सरोकार वाले व्यक्ति थे। वे एक सरल, सहज, मितव्ययिता और ईमानदार कोषाध्यक्ष थे।
इस दौरान सूचना मंत्री राजेश कुमार शर्मा, सुधीर कुमार, राम प्रवेश ठाकुर, पप्पु कुमार चंद्रभूषण, शशि भूषण, परणित भूषण, आशा देवी, कंचन देवी, कृष्ण कुमार, राजू कुमार सहित उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद