सुरेन्द्र कुमार के सेवानिवृत्ति पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन, शिक्षकों और छात्रों ने दी भावभीनी विदाई...!!

नूरसराय ककड़िया-नालंदा 30-10-2024 : नूरसराय प्रखंड के मध्य विद्यालय ककड़िया में पदस्थापित वरिष्ठ शिक्षक सुरेन्द्र कुमार की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने की, जबकि संचालन शिक्षक जितेन्द्र कुमार मेहता द्वारा किया गया।
समारोह के दौरान प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक सुरेन्द्र कुमार के विद्यालय में ईमानदारीपूर्वक किए गए कार्य, उनके मधुर स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। उन्होंने कहा- विदाई एक ऐसा शब्द है, जो जिसे सुनते ही लोगों के दिलों में करुणा भर जाती है। परंतु नियम के आगे सभी वेबस हैं। हर कोई को एक दिन आना है और इसी तरह जाना है। उनकी दीर्घायु तथा स्वस्थ जीवन की कामना की।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि सेवा में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति एक दिन सेवानिवृत्त होता है, यह एक परंपरा है जिसका पालन सभी को करना होता है। सुरेन्द्र कुमार का शिक्षकों और छात्रों के साथ सदैव मधुर संबंध रहे, और उनका विद्यालय से सेवानिवृत्त होकर जाना विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत दुखदायी है। उन्होंने कहा सुरेन्द्र बाबू ने 1994 के बीपीएससी से चयनित होकर शिक्षक की नौकरी प्राप्त की थी और लगभग 30 वर्ष 2 महीना तक कर्मठ व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक के रूप में सेवा की, जिसमें से 15 वर्ष 8 महीना 5 दिन मध्य विद्यालय ककड़िया में बिताए। श्री सुरेन्द्र कुमार जी के माता जी भी एक सुयोग्य प्रधानाध्यापिका थी। एक शिक्षक तथा सरस्वती के उपासक परिवार के घर से होने के बावजूद इनमें कभी भी अहंकार हमने नहीं देखा। वहीं उम्मीद जतायी कि सेवानिवृत्ति के पश्चात भी इनका जुड़ाव विद्यालय से आगे भी जारी रहेगा।
शिक्षक सच्चिदानन्द प्रसाद ने कहा कि श्री सुरेन्द्र कुमार जी अब भले ही विद्यालय से निवृत्त हो रहे हैं लेकिन वे सामाजिकता और सामाजिक-जीवन के अन्य क्षेत्रों में और अधिक प्रवृत्त होने के रास्ते पर जाएं ऐसी शुभकामना है।
सेवानिवृत्त शिक्षिक सुरेन्द्र कुमार जी ने मौके पर भरे कंठ से कहा कि वे प्रखंड के शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं से मिले स्नेह व प्यार को कभी भूल नहीं पाउंगा। उन्होंने कहा कि विगत वर्षो से विद्यालय से जुड़े होने के कारण मैं काफी अपनापन महसूस कर रहा हूँ, इसे रोक पाना संभव नहीं होगा।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, वरीय शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक, शिक्षिका, और गणमान्य लोग द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक को माला पहनाकर, अंगवस्त्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। छात्रों, और उपस्थित गणमान्य लोगों ने भी कई उपहार भेंट स्वरूप प्रदान किए।
मौके पर उद्गार व्यक्त करनेवालों में बाल संसद के प्रधानमंत्री सौरभ कुमार, शिक्षक अनुज कुमार, रणजीत कुमार सिन्हा, अरविन्द कुमार, सुरेश कुमार, जितेन्द्र कुमार मेहता,मनुशेखर कुमार गुप्ता, मो.रिज़वान आफ़ताब ,पूजा कुमारी, सतीश कुमार, विश्वरंजन कुमार, मुकेश कुमार, रामजी चौधरी एवं छात्र हीरामणि कुमार तथा स्नेहा कुमारी, सोनाली कुमारी, लबली कुमारी, सिवानी कुमारी, चांदनी कुमारी, स्वीटी कुमारी, नीतू कुमारी, रेखा कुमारी, नन्दनी कुमारी सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने उद्गार व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं के स्वागतगान से जबकि समापन विदाई गीत से की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ककड़िया विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद...!!

61 वर्षीय दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन का निधन, मानववाद की पैरोकार थी ...!!

ककड़िया मध्य विद्यालय की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन...!!