दीक्षांत समारोह का आयोजन कर आठवीं के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई...!!
●विद्यालय में समारोह आयोजित कर आठवीं के छात्र-छात्राओं को दी विदाई
●मध्य विद्यालय ककड़िया में आयोजित किया गया दीक्षांत समारोह
●मध्य विद्यालय ककड़िया में दीक्षांत समारोह संपन्न
नूरसराय, 29 मार्च 2025 : वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मध्य विद्यालय ककड़िया में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के पोषक क्षेत्र के शिक्षाप्रेमी, अभिभावक, बच्चे और शिक्षक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए। विद्यालय के प्रांगण में आयोजित दीक्षांत कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने किया।
समारोह प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, वरीय शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर दीक्षांत समारोह का शुभारंभ किया। वहीं परीक्षा में वर्गवार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया एवं शेष बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वार्षिक परीक्षा उपरांत मूल्यांकन और परीक्षा के परिणाम से छात्र छात्राओं और अभिभावकों को अवगत कराया गया।
मौके पर शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि यह बहुत भावुक दिन है, जब हम आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन कर रहे हैं। हमें आप सभी को उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करने और आकार देने में कई वर्षो का लम्बा समय लगा। बच्चे ही इस विद्यालय की शान हैं। हम विद्यालय परिवार एक राष्ट्र की सेवा के साथ-साथ अपने बच्चों को सबसे पहले राष्ट्रभक्त होने की शिक्षा देते हैं। इसके बाद ही हम लोगों के यहां भारतीय संस्कृति को सजाएं रखने के साथ-साथ बच्चों को सभी प्रकार की शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है, जिससे हमारे बच्चे जहां भी रहे अपनी संस्कृति और सभ्यता कायम रखें। हम लोग इसी मिशन के साथ ककड़िया विद्यालय मैं बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हैं।
मौके पर प्रधानाध्यापक श्रीयुत् श्री दिलीप कुमार ने कहा कि विद्यालय प्रशासन मनोयोग से बच्चों के लिए बेहतर शैक्षणिक माहौल और संसाधन उपलब्ध कराने को संकल्पित है। उन्होंने कहा कि आज के दीक्षांत समारोह में शामिल बच्चों ने अभी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण किया है और कुछ कर रहे हैं। लेकिन इन्हें अभी शिक्षा के क्षेत्र में अनंत ऊंचाई को हासिल करना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षिका पूजा कुमारी ने कहा कि विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक गतिविधियां और रचनात्मक माहौल में ही बच्चों का विकास होता है। बच्चे देश और समाज के भविष्य होते हैं। समाज की जिम्मेदारी होती है कि हम बच्चों को बेहतर सामाजिक सांस्कृतिक वातावरण प्रदान करें। जिससे बच्चे साकारात्मकता के साथ सही दिशा में आगे बढ़ सकें।
समारोह में शिक्षक रणजीत कुमार सिंहा ने दीक्षांत प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को समृद्ध एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए आवश्यक है कि ना सिर्फ समय पर लक्ष्य निर्धारण किए जाएं। बल्कि उस पर दृढ़ता के साथ अमल भी करें।
मौके पर संकुल समन्वयक जितेंद्र कुमार मेहता ने सभी बच्चों को अनुशासित एवं संयमित जीवनशैली अपनाते हुए कठिन परिश्रम करने तथा सफलता प्राप्ति तक निरंतर प्रयास करते रहने व सुझाव देने के साथ-साथ व्यवहार कुशलता एवं संवेदनशीलता हासिल करते हुए बेहतर इंसान बनने की अपील की।
मौके पर मौजूद अभिभावक एवं शिक्षा प्रमियों के द्वारा सुझाव आमंत्रित कर उस सुझाव पर समारोह में परिचर्चा का भी आयोजन किया गया।
इस मौके पर शिक्षक सर्वश्री मनुशेखर कुमार, मो. रिज़वान अफ़ताब, अनुज कुमार, सतीश प्रसाद, विश्वरंजन कुमार, मुकेश कुमार, रामजी चौधरी, बाल संसद के प्रधानमंत्री सौरभ कुमार, शिक्षा मंत्री नीतु कुमारी, छात्र-छात्रा जौशन कुमार, अलमोल कुमार, हीरामणि कुमारी, राजवीर कुमार, आदित्य कुमार, शिवम कुमार, सुंदरी कुमारी, मायावती कुमारी, खुशी कुमारी, काजल कुमारी, सोनम कुमारी, सहित विद्यालय परिवार के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद