भारतीय लव कुश मंच बिहार नालंदा इकाई की तैयारी बैठक हुई ...!!

● लव-कुश मंच के सम्मेलन में बिहार-झारखंड के प्रतिनिधि भाग लेंगे 
बिहारशरीफ, 18अप्रैल 2025 : बिहारशरीफ के साहित्यिक भूमि बबुरबन्ना मुहल्ले में भारतीय लव-कुश मंच बिहार- नालंदा की इकाई की बैठक प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह की अध्यक्षता में हुआ।
बैठक में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि भारतीय लव-कुश मंच का एक प्रादेशिक सम्मेलन 27 अप्रैल 2025 को दरोगा राय पथ पटना के सरदार पटेल भवन में आयोजित किया जाएगा। इसकी विधिवत घोषणा लव -कुश मंच के अध्यक्ष ब्रह्मदेव पटेल ने 13 अप्रैल को पटना में तैयारी समिति की बैठक में की है।
आज की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह ने लव-कुश मंच के उद्देश्य और कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और 27 अप्रैल 2025 को पटना में लव-कुश मंच की होने वाले सम्मेलन में समाज के बुद्धिजीवी वर्ग से शामिल होने का अनुरोध किया। इस प्रादेशिक सम्मेलन में अधिक से अधिक जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी जाति के समाजसेवी व प्रबुद्ध लोग हिस्सा लें और इस सम्मेलन को सफल बनाएं।
उन्होंने कहा भारतीय लव-कुश मंच एक सामाजिक संगठन है। यह मंच राजनीतिक कार्यों में हस्तक्षेप नहीं करता है। लेकिन, सामाजिक हितों एवं जनसमस्याओं की अनदेखी को बर्दास्त भी नहीं किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारी के लिए नालंदा में तैयारी समिति का गठन किया गया। सम्मेलन में 10 सूत्री प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। किसानों के उपज का लाभकारी मूल्य देना, बेरोजगारों को काम, महंगाई पर रोक तथा ब्लॉक से सचिवालय तक भ्रष्टाचार बंद किया जाए सहित कई मांगों को प्रमुखता से रखा जाएगा। सम्मेलन में  सबसे अधिक प्रतिनिधि बिहार व झारखंड के सभी जिलों से आएंगे।
मौके पर समाजसेवी राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि यह मंच सामाजिक एकता का प्रतीक है। इस मंच में समाज के सभी वर्गों को सम्मान पूर्वक जोड़ने और नई पीढ़ी को वैज्ञानिक सोच का  रास्ता दिखाने वाला देश का सबसे बड़ा मंच भी है।
बैठक में भारतीय लव-कुश मंच के पदाधिकारी परमेश्वर महतो, राजेश कुमार भारती, सरदार वीर सिंह, प्रोफेसर शकील अहमद अंसारी, रामजी प्रसाद यादव, राजदेव प्रसाद, नवनीत कृष्ण, सुरेंद्र कुमार, रविंद्र प्रसाद, केदार प्रसाद, महेश कुमार, अरविंद कुमार, मदन कुमार, जितेंद्र कुमार मेहता, अरुण बिहारी, धीरज कुमार, संतोष कुमार, विजय कुमार एवं प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ककड़िया विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद...!!

61 वर्षीय दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन का निधन, मानववाद की पैरोकार थी ...!!

ककड़िया मध्य विद्यालय की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन...!!