शिक्षक क्लब ने कैंडल जलाकर पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि....!!

बिहारशरीफ 25 अप्रैल 2025 : पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले में मारे गए बेगुनाह पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए गुरुवार की शाम शहर के अस्पताल चौक पर शिक्षक क्लब नालंदा के संयोजक दिलीप कुमार के नेतृत्व में लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए कैंडल मार्च निकाला। सभी ने अपने-अपने हाथों में मोमबत्तियां लेकर आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया।
मौके पर क्लब के संयोजक दिलीप कुमार ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस जघन्य हमले के दोषियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए ताकि दोबारा इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस आतंकी घटना से पूरी दुनिया स्तब्ध है। आतंकी और उनके मददगार बख्शे नहीं जाएंगे।
शांति और एकता का संदेश : 
इस मौके पर शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि देश के किसी भी कोने में जब इस तरह की हिंसा होती है, तो पूरा देश आहत होता है। हम अपने स्तर पर शांति और एकता का संदेश देना चाहते हैं। आज का यह कैंडल मार्च हमारी ओर से उन सभी परिवारों के लिए एक सांत्वना है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस हमले में खोया है। हम उनके दुख में सहभागी हैं।
आतंकवादियों ने नाम और धर्म पूछ कर गोली मारी :

क्लब के अध्यक्ष कृष्ण नंदन प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान और आतंकवादियों को जवाब देना होगा और ऐसा जवाब दिया जाए जो इतिहास में नजीर बने। पहलगाम में यह हमला उस वक्त हुआ जब देश के अलग-अलग कोने से पर्यटक अपने परिवार के साथ घूम रहे थे। आतंकवादियों ने नाम और धर्म पूछ कर हिंदू पुरुषों को उनके परिवार के सामने गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी।
कमलेश कुमार ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त करवाई और एक बड़े एक्शन की मांग की। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश हर जगह से उठ रही है।

संजीत कुमार ने कहा कि सरकार हमला करने वालों को सबक सिखाए। सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से इसका बदला लिया जाए।  
राजेश कुमार ने कहा कि पूरी दुनिया से आतंकवाद का खात्मा हो, ऐसी कामना करते हैं।

राज हंस कुमार ने आतंकी घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यह कायराना है।
इस मौके पर मुकेश कुमार ने कायराना हरकत की निंदा करते हुए जिम्मेदार लोगों और संगठनों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। सदस्यों ने इस घटना को देश के लिए सबसे बड़ी शोक की घटना बताया।
इस दौरान सतीश कुमार, चन्द्र प्रकाश, धर्मवीर प्रसाद, धर्मजीत कुमार, अमित कुमार,  मो. हारुल रशीद, सुनील कुमार, विक्रम प्रसाद, मनोज कुमार,  मुकेश प्रसाद, सुबेलाल, रामाशीष प्रसाद, सुनील कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ककड़िया विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद...!!

61 वर्षीय दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन का निधन, मानववाद की पैरोकार थी ...!!

ककड़िया मध्य विद्यालय की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन...!!