मशाल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को नगद राशि देकर सम्मानित किया....!!

नूरसराय 16 जुलाई 2025: नूरसराय के प्रखंड संसाधन केंद्र कार्यालय में प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय मशाल 2024 प्रतियोगिता में सफल होने वाले विभिन्न विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मान समारोह आयोजित कर नगद राशि देकर प्रोतसाहित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंद शंकर ने की जबकि संचालन प्रखंड संसाधन केंद्र के लेखापाल मो. परवेज आलम ने किया।

कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंद शंकर ने संबोधित करते हुए कहा कि नूरसराय प्रखंड में कुल 17 संकुल के प्रतिभागियों ने मशाल 2024 खेल प्रतियोगिता में भाग लिया था। उनमें से  प्रतिभावान प्रतिभागी, सेमीफाइनल एवं फाइनल खेल में अपनी बेहतर प्रस्तुति दी और आज चयनित 106 प्रतिभागियों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।
मौके पर उपस्थित शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि मशाल 2024 का मुख्य उद्देश्य बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के बीच छिपी खेल प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है। यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। जिसका लक्ष्य जमीनी स्तर से खेल प्रतिभाओं को खोजना है। तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है।

प्रखंड संसाधन केंद्र के लेखापाल मो  परवेज आलम ने बताया कि चयनित सभी प्रतिभागी  अपने-अपने विधा में घोषित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान विजेता को नगद राशि दी गई। उन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों जैसे फुटबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, साइक्लिंग, दौड़ और लंबी कूद आदि में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने भाग लिया था। 
इस दौरान सुश्री गुड़िया कुमारी, मध्य विद्यालय चरुई के शिक्षक विनय प्रकाश, बराड़ा के शिक्षक मुकेश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाराडीह के प्रधानाचार्य दुर्गी प्रसाद, संकुल समन्वयक जितेंद्र कुमार मेहता, सुशीला कुमारी, मनुशेखर कुमार सहित प्रखंड के दर्जनों शिक्षक एवं छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ककड़िया विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद...!!

61 वर्षीय दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन का निधन, मानववाद की पैरोकार थी ...!!

ककड़िया मध्य विद्यालय की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन...!!