समाज सेविका सरस्वती देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं वृक्षारोपण...!!

● माँ सरस्वती सेवा समिति ने मनाई सरस्वती देवी की प्रथम पुण्यतिथि 
● मां सरस्वती देवी की पुण्यतिथि पर 251 पौधे लगाए  

शेखपुरा, अरियरी 18 जुलाई 2025 : अरियरी प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में गुरुवार की देर शाम दिवंगत समाज सेविका सरस्वती देवी की प्रथम पुण्यतिथि, माँ सरस्वती सेवा समिति के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री परशुराम चौहान ने किया, जबकि मंच संचालन शंखनाद के मीडिया प्रभारी शायर नवनीत कृष्ण किया।
कार्यक्रम सरस्वती देवी के तैल चित्र पर संयुक्त रुप से माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर तदोपरान्त दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
मौके पर उपस्थित सरस्वती देवी के पुत्र एवं समिति के महासचिव विद्यानंद चौहान ने कहा कि बच्चों को प्रथम शिक्षा घर में ही मिलता है। मनुष्य अगर कितनी भी ऊंची शिक्षा ग्रहण कर ले या गरिमामय पद पर आसीन हो जाए लेकिन उसमें संस्कार नहीं है तो वह मनुष्य बिना सुगंध के फूल के समान हो जाता है। आज हम सभी लोग अपने माता स्व. सरस्वती देवी के आदर्शों को आगे बढ़ाने और जन-जन तक पहुंचाने में लगे हुए हैं।
मौके पर शंखनाद के महासचिव साहित्यकार राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि माता सरस्वती देवी एक सच्चे आदर्शवादी समाजसेविका थी। इन्होंने क्षेत्र में समाज के भलाई के लिए अनेकों कार्य किए, खास करके उनका शिक्षा से काफी गहरा लगाव रहा था। वह अपने गृहस्थ जीवन में काफी संघर्ष करते हुए अपने सभी पुत्रों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देकर अच्छे सरकारी नौकरी तक पहुंचाया। इसी का नतीजा है कि इनके परिवार के सदस्यों के द्वारा उनके सपने को साकार करने के लिए ही माँ सरस्वती सेवा समिति का निर्माण किया गया। इस सेवा समिति के माध्यम से क्षेत्र में कई जनपयोगी कार्य किये जाते हैं।
 
समिति के संरक्षक श्री प्रयाग चौहान ने अपने पुत्रों के साथ आगंतुकों के बीच पौधों का वितरण किया तथा पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधरोपण की अपील की। उन्होंने कहा- जीवन के लिए पेड़-पौधों का होना जरूरी है। उजड़ते जंगल तथा विकास के नाम पर कटते पेड़ों के कारण पर्यावरण असंतुलन का खतरा बढ़ता जा रहा है। गर्मी में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हो रही है।
मौके पर अध्यक्षता करते हुए परशुराम चौहान ने माता के पुण्यतिथि पर वृक्षों को देवतुल्य बताते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने पेड़ों को सच्चा मित्र बताते हुए उनकी देखभाल पर जोर दिया।  
 समिति के सचिव मिथिलेश प्रसाद चौहान ने कहा कि आज माँ की पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें परिवार के साथ-साथ प्रदेश एवं क्षेत्र के कई गणमान्य वरिष्ठजनों ने सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह सभा एक भावनात्मक और श्रद्धासुमन अर्पित करने का अवसर है, जहाँ माँ की यादों को ताजा किया गया और उनके जीवन के अनमोल संदेशों को साझा किया गया।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शायर व साहित्यकार बेनाम गिलानी ने कहा कि स्व माता सरस्वती देवी जी जीवन पर्यंत समाज सेवा में लगी रही। वह साहसी एवं दृढ़ इच्छाशक्ति की धनी महिला थी। इतना ही नही समाज व परिवार को मजबूत बनाने के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेती थी।
प्रोफेसर मुकेश कुमार चौहान ने कहा कि मेरी माता का जीवन सच्चे साहस और निष्ठा का प्रतीक था। उनकी साधारणता में महानता थी। उन्होंने हमें सिखाया कि जीवन को कैसे सादगी और संघर्ष के साथ जीते हैं। उन्होंने कहा- "पेड़ हमारे सच्चे दोस्त है", इन्हें संजोना हमारा कर्तव्य है। इस पौधारोपण कार्यक्रम में फलदार और छायादार कुल 250 पौधे लगाए गए हैं।
इस दौरान रात्रि में नालंदा जिले से पधारे संगीत सम्राट संगीतज्ञ रामसागर राम द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन-निर्गुण प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर भगीरथ जन कल्याण यात्रा के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र चौधरी, श्रीलाल चौहान, गुजरात से मंगन भाई सगर, चंद्रमौली चौहान, धीरेन्द्र, शिवजी, अशोक चौहान, धनंजय, कृष्ण, मनोज, अजीत, प्रकाश चौहान एवं अन्य गणमान्य लोग सहित समाजसेवियों, ग्रामवासियों एवं परिवार के सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ककड़िया विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद...!!

61 वर्षीय दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन का निधन, मानववाद की पैरोकार थी ...!!

ककड़िया मध्य विद्यालय की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन...!!