शहीद जगदेव प्रसाद की 51 वीं शहादत दिवस मनायी गयी...!!
● शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद जगदेव प्रसाद
● अमर शहीद जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि मनी
बिहारशरीफ, 5 सितम्बर 2025 : स्थानीय शहर के "रीत मोटल" मंगला स्थान रामचंद्रपुर के सभागार में सम्राट अशोक जागृति मंच के तत्वावधान शहीद जगदेव प्रसाद की 51 वाँ शहादत दिवस मनाया गया।
के मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश दामोदर प्रसाद, साहित्यकार लक्ष्मीकांत सिंह, राकेश बिहारी शर्मा, समाजसेवी सरदार वीर सिंह एवं समाज के उपस्थित रहे प्रबुद्ध लोगों ने जगदेव प्रसाद के तैल चित्त पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
जिसकी अध्यक्षता सम्राट अशोक जागृति मंच के अध्यक्ष शिवकुमार कुशवाहा ने की। जबकि मंच संचालन शंखनाद के मीडिया प्रभारी नवनीत कृष्ण ने किया।
मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि
न्यायाधीश दामोदर प्रसाद ने कहा कि पिछड़ा, दलित, शोषित, वंचित और उपेक्षित वर्ग के हक व अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते-लड़ते आज ही के दिन जगदेव बाबू शहीद हो गये थे। उनकी शहादत की सच्ची श्रद्धांजलि उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाकर देनी होगी।
मौके पर शंखनाद के अध्यक्ष बहु भाषाविद प्रो. लक्ष्मीकांत सिंह ने कहा कि कुशवाहा परिवार में जन्मे जगदेव बाबू ने छुआछूत, जात-पात, बाल विवाह व अशिक्षा जैसी कुरीतियों से समाज को छुटकारा दिलाने का हमेशा प्रयास किया है। उनका गरीबों के प्रति समर्पण से घबराकर दबंग आततायी जाति के लोगों ने आज ही के दिन एक सभा के दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
मौके पर शंखनाद के महासचिव राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि जगदेव बाबू बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के सपनों को साकार करने में अपने जीवन को लगाया। पिछड़े और दलितों के हक और अधिकार के लिए हमेशा राजनीतिक लड़ाई लड़ते रहे। शोषण के विरुद्ध उनकी लड़ाई और पिछड़ों के लिए आरक्षण लागू करवाने में उनकी भूमिका कभी भूलाया नहीं जा सकता है। उनके विचारधारा पर चलकर ही शोषित, वंचित और उपेक्षित वर्गों का अपना अधिकार मिल सकता है।
अध्यक्षता करते हुए मंच के अध्यक्ष शिवकुमार कुशवाहा ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वर्गीय जगदेव प्रसाद दबे कुचले गरीब लोगों के मसीहा थे। हमें उनके बताए गए मार्ग दर्शन पर चलने की जरूरत है।
मौके पर इंजीनियर देवेन्द्र प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद बाबू दलितों, पिछड़ों, गरीबों, शोषितों के लिए दूरदर्शी राजनेता थे। वे सामंतवादी व्यवस्था को बदलने की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई।
कुशवाहा नेता रामसेवक प्रसाद ने कहा कि आज समाज में गरीब वर्ग के लोगों का मान मर्यादा बढ़ी है, तो इसमें जगदेव प्रसाद का बड़ा योगदान रहा है।
बामसेफ के महासचिव मो.जाहिद हुसैन ने कहा कि बिहार लेनिन जगदेव बाबू महान क्रांतिकारी राजनेता थे। उनकी ओजपूर्ण क्रांतिकारी कृति आज भी प्रासंगिक हैं।
मौके पर प्रोफेसर अशोक कुमार ने कहा कि जगदेव प्रसाद की श्रद्धांजलि पर उनके विचारों को आगे बढ़ने का संकल्प लेने का यह दिन है।
वहीं कार्यक्रम में मौजूद मंच के महासचिव प्रो. सच्चिदानंद प्रसाद वर्मा ने भारत सरकार से मांग की गई कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। तभी उनकी सच्ची श्रद्धांजलि मानी जाएगी।
इस मौके पर समाजसेवी सरदार वीर सिंह, धीरज कुमार, अनिल कुमार पटेल, नारायण प्रसाद,चन्द्र प्रकाश, अवनेश कुमार, कल्याण कुमार, अनिल प्रसाद मेहता, कुंदन कुमार, दीपक बौद्ध, मुन्ना महतो, श्याम नारायण सिंह सहित स्थानीय शहर एवं पड़ोसी जिले के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद