रोटरी क्लब तथागत ने शिक्षकों को ‘नेशन बिल्डर अवार्ड’ से किया सम्मानित....!!



नूरसराय- ककड़िया, 8 सितंबर 2025 : रोटरी क्लब तथागत द्वारा विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय ककड़िया में “नेशन बिल्डर अवार्ड” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
जिसकी अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष परमेश्वर महतो ने जबकि मंच संचालन क्लब के परियोजना निदेशक अमित कुमार ने किया।
इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं कलम देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले सर्वश्री प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, वरीय शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा, मो.रिजवान अफताब, रणजीत कुमार सिन्हा, सुरेश कुमार, अरविन्द कुमार शुक्ला, जितेन्द्र कुमार मेहता, विश्वरंजन कुमार, सतीश कुमार, अनुज कुमार, मुकेश कुमार, रामजी चौधरी, अनीता कुमारी एवं श्रीमती पूजा कुमारी को “नेशन बिल्डर अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समारोह में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन परमेश्वर महतो ने कहा की शिक्षक ही समाज और राष्ट्र निर्माण की सच्ची धुरी हैं। वे केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि बच्चों के जीवन में संस्कार और दिशा भी देते हैं। आज का यह सम्मान वास्तव में हमारे शिक्षकों के योगदान को नमन करने का छोटा-सा प्रयास है।
रोटरी क्लब के परियोजना निदेशक रोटेरियन अमित कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज राष्ट्र निर्माण की धुरी हैं, जिनके मार्गदर्शन और संस्कार से विद्यार्थी जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं।
क्लब के मार्गदर्शक डॉ अरुण कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं और उनके योगदान के बिना राष्ट्र की प्रगति की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने रोटरी क्लब की तरफ से किए गए इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं। इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। 
रोटरी क्लब तथागत के पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं। वे विद्यार्थियों को जीवन की सही दिशा देकर उनका भविष्य संवारते हैं। शिक्षकों के बिना समाज और देश की प्रगति संभव नहीं है। 
रोटेरियन विश्व प्रकाश ने कहा कि शिक्षक समाज की नींव होते हैं और उनका योगदान शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। विश्व साक्षरता दिवस पर उनका सम्मान करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। रोटरी क्लब तथागत हमेशा शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहा है और आगे भी रहेगा।
इस दौरान क्लब के सचिव रोटेरियन मधु कंचन,रोटेरियन संजीव दास, रोटेरियन अनिल सैनी, रोटेरियन प्रशांत भदानी, अनिल कुमार, कंचन कुमार, बाल संसद के प्रधानमंत्री अर्जुन कुमार, शिक्षा मंत्री सोनाली कुमारी, राज नंदनी कुमारी, दिव्या भारती, निहित कुमार, आयुष कुमार, रजनीश कुमार सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ककड़िया विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद...!!

61 वर्षीय दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन का निधन, मानववाद की पैरोकार थी ...!!

ककड़िया मध्य विद्यालय की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन...!!