ऑनलाइन संगीत का महामुकाबला हुआ संपन्न -Rhythm Warrior Present..!!

ऑनलाइन ओला पार्टी (Ola party) पर चल रहा  संगीत का महामुकाबला 8 सितंबर 2022 से 25 सितंबर 2022 तक चला , जिसमे कई सिंगर ने भाग लिया जिसमे भारत के कोने कोने से आये हुए कलाकार थे ख़ास कर असम , बंगाल (कोलकत्ता) , बिहार , पंजाब,दिल्ली , मुंबई , गुजरात , उत्तर प्रदेश , झारखंड ,उडीसा , राजस्थान , व अन्य  राज्य से जुड़े थे गायक लोग  , ऑडिशन 8 सितंबर 2022 को शुरू किया गया और 25 सितंबर  2022 को फाइनल किया गया ।
इस कार्यक्रम के ऑर्गनाइजर रहे जेव बौराह (Jew baurah) एवं राज केसर कार्यक्रम के बीच मे उनका कहना था कि यह कलाकारों को आगे लाने के लिए किया गया है जो ऑनलाइन छुपे रहते है जिनको मौका नहीं मिलता है इस प्रतियोगिता के ज़रिए उनको रास्ता मिलेगा और सामने अच्छे कलाकार निकलर आएँगे आने वाले संगीत प्रेमियों के लिए एक अच्छा अवसर होगा ,
इस कार्यक्रम में  न्यायाधीश (judge) के रूप में उमेश पात्रों,शीराज़ हुसैन एवं राष्ट्रीय शायर  नवनीत कृष्ण रहे नालंदा (बिहार) से  ये तीनो न्यायाधीशों का कहना यह रहा कि यह एक ऐसी प्लेटफार्म है जिसमें कलाकारों को सीखने का मौका मिलेगा  । इस कॉम्पटीशन के ज़रिए अच्छे कलाकारों को मौका मिलेगा जिससे लोगो को अच्छा प्लेटफॉर्म नज़र आएगा और एक दूसरे कलाकार से जान पहचान बढ़ेंगी साथ ही साथ , उमेश और नवनीत कृष्ण ने कहाँ आजकल गायक अपनी तलफ़्फ़ुज़ पर ध्यान नहीं देते है , न सही शुर पर उतार चढ़ाव पर इस कार्यक्रम के ज़रिए उन्हें प्राप्त हुआ होगा ।
इस कार्यक्रम में संचालन के रूप में सुदीप्ता देय और दृश्य राजपूत ने भी ख़ूब अपनी खूबसूरत आवाज़ से लोगो पर छाई रही ।
कॉम्पटीशन में  टीम लीडर के रूप में आशिष शर्मा , स्वराश्रय , और कौशिक मुखर्जी  थे तीनो ने ख़ूब कलाकारों को अपने हिसाब से सराहा है ।
कार्यक्रम को संभालने वाले में वर्षा , दीवाना , मयशा  usg , और चाँदनी  काफ़ी सहयोग रहा ।
इस संगीत का महामुकाबला के फाइनल में  प्रथम रही तुजा राभा (1st) गिटार दिया गया , प्रखर नागर (2nd) युकुलेले दिया गया, राशि मुदिराज (3dr)  माउथ ऑर्गन दिया गया  । बाकी कलाकारों को जिसमें FRK खान , सरुष्टि बारीक , जैनाब शनाया खान एस०के० , अभिलाष पाधी , मोहम्मद यूसुफ़  प्रोत्साहन दिया गया ।
कॉम्पटीशन के फाइनल दिन सभी क्वार्टर फाइनल कलाकारों को और पूरे टीम को नवनीत कृष्ण के तरफ़ से सर्टिफिकेट दिया गया आपका अपना परिवार  के नाम से ।
कार्यक्रम को हमेशा सपोर्ट करते रहे Rhythm Warrior के द्वारा ही  Presentation हो रहा था यह संगीत का महामुकाबला  I
फाइनल 25 सितंबर 2022 को अंत मे धन्यवाद देते हुए ऑर्गनाइजर राज केसर ने कहा ये सीजन 1 है इसका सीजन 2 भी आएगा जिसमें कलाकारों के प्रति उत्साह बना रहे और दर्शकों का भी दिल से धन्यवाद ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ककड़िया विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद...!!

61 वर्षीय दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन का निधन, मानववाद की पैरोकार थी ...!!

ककड़िया मध्य विद्यालय की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन...!!