समाजसेविका दारो देवी के श्राद्धकर्म पर श्रद्धांजलि सभा एवं महाभोज का आयोजन ...!!
6 जुलाई 2023 : अस्थावां प्रखंड क्षेत्र के नेपुरा ग्राम निवासी बिहार अराजपत्रित प्रारम्भिक शिक्षक संघ नालंदा के कोषाध्यक्ष डॉ. रामाधीन सिंह की माता समाजसेविका दारो देवी के श्राद्धकर्म पर बुधवार देरशाम को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। और तैलचित्र पर स्थानीय एवं जिले के सैकड़ों शिक्षक तथा अनेकों जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि सभा के मौके पर बिहार अराजपत्रित प्रारम्भिक शिक्षक संघ के राज्य परिषद् सदस्य राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय दारो देवी हमेशा दीन-दुखियों एवं जरूरतमंदों की सेवा में लगी रहती थी। वे अमीर-गरीब, जाति-पाती एवं भेद-भाव से काफी उपर थी। यही कारण रहा कि वे खास के साथ-साथ आम के बीच भी काफी लोकप्रिय रही। उनके निधन से समाज में बड़ी रिक्तता आई है। स्व. दारो देवी दिवंगत अनारस प्रसाद की पत्नी थीं। वे अपने पीछे मुखिया बहू नीलम देवी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई।
मौके पर शिक्षक नेता दिलीप कुमार ने कहा कि स्वर्गीय दारो देवी में समाज सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी। उनके निधन से लाचार एवं वंचित समाज को झटका लगा है। ये पुरे परिवार एवं समाज को जोड़कर रखती थी। उन्होंने कहा कि मां वात्सल्य प्रेम प्रकृति का अनुपम वरदान है, जो हमें मां दारो देवी के रूप में मिला है।
बिहार अराजपत्रित प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सुजीत कुमार ने कहा-दिवंगत दारो देवी धार्मिक प्रवृति और सामाजिकता से ओतप्रोत थी। उनकी असमय मृत्यु से गरीबों, लाचारों एवं परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है, जिसे कभी भी भरा नहीं जा सकता।
मौके पर बिहार अराजपत्रित प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिला सचिव विवेकानंद सविता, समाजसेवी सरदार वीर सिंह, बृजु लाल, अनिल रजक, दयानन्द कुमार, रामसागर राम, शंभू कुमार, अनील कुमार, सूर्यनन्दन चौधरी, प्रेम कुमार, सत्यदेव प्रसाद, मदन प्रसाद, संजीव कुमार, संजय कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद