चंद्रवंशी समाज हमेशा बुराइयों से लड़ा है और सत्य का साथ दिया है : सुबोध
पटना, 16 दिसम्बर 2023 : स्थानीय जरासंध भवन दरोगा राय पथ, पटना में जरासंध जन्मोउत्सव धुम-धम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता बिहार प्रदेश चन्द्रवंशी परिवर्तन मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध कपुर ने जबकि मंच संचालन प्रदेश संयोजक रमण सिंह चन्द्रवंशी ने किया। समारोह का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय सम्राट चौधरी जी ने किया।
अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष सुबोध कपुर ने कहा कि जो भी राजनैतिक पार्टी चुनाव में चंद्रवंशी समाज के उम्मीदवार को टिकिट देगी समाज उसके साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा होगा और समर्थन करेगा। उन्होंने अपनी चट्टानी एकता दिखाते हुए माननीय सम्राट चौधरी जी से राजनैतिक भागीदारी की मॉग किया है। उन्होंने कहा इस वार चुनाव में लोक सभा एवं विधान सभा में चंद्रवंशी समाज उचित भगीदारी मॉग की है। चंद्रवंशी समाज हमेशा बुराइयों से लड़ा है और सत्य का साथ दिया है। हमेशा सहयोगी रहा है। हमेशा दुःख सुख का साथ चंद्रवंशी समाज का रहा है। सामाजिक सौहार्द्र बनाने में चंद्रवंशी समाज क़ी भूमिका सकारात्मक रही है। चंद्रवंशी समाज देश के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट जरासंघ महाराज के वंशज हैं। उन्होंने कहा- ''बिहार सरकार ने अतिपिछड़ा कोटा को जनरल बोगी समझ लिया है। जो भी आता है, उसको इसी बोगी में धक्का मार कर गिरा देती है। मगर अब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। अब आर-पार की लड़ाई होगी। उन्होंने कहा- 2015 में बिहार सरकार ने तेली, तमोली और दांगी जैसी आर्थिक रूप से संपन्न और मजबूत जातियों को अतिपिछड़ा कोटे में डाल दिया है। ये जातियां अब हम अति पिछड़ों की हकमारी कर रही हैं। राजनैतिक और नौकरियों के मामले में भी। अतः इन जातियों को अतिपिछड़ा कोटे से हटाया जाय।
मौके पर मंच संचालन करते हुए प्रदेश संयोजक रमण सिंह चन्द्रवंशी ने कहा कि चंद्रवंशी समाज की घोर उपेक्षा की जाती रही है। लेकिन अब चंद्रवंशी समाज जागरूक हो गया है। उन्होंने कहा- हक और अधिकार के लिए चंद्रवंशी समाज को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग जब शिक्षित होंगे तभी बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव जो चंद्रवंशी समाज को टिकट देगा उसी के साथ चंद्रवंशी समाज खड़े रहेंगे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री नितिन नवीन, प्रमोद चन्दवशी, अतिपिछडा प्रदेश संयोजक पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, पूर्व मंत्री भीम सिंह चन्द्रवंशी, पटना मेयर सीता साहु, वार्ड पार्षद इन्द्रदीप चन्द्रवंशी, जीत चन्द्रवंशी, सुशीला चन्द्रवंशी, रवि प्रकाश चन्द्रवंशी, प्रभा देवी, गोपाल प्रसाद एवं चन्द्रवंशी परिवर्तन मोर्चा के पदाधिकारी सर्व श्री मुन्ना चंद्रवंशी, राकेश कुमार चन्द्रवंशी, राजेश मुखिया, आकाश चंद्रवंशी, मंगल चन्द्रवंशी, रजनीश कुमार, विजय प्रकाश, दीपु चन्द्रवंशी, रंजन चन्द्रवंशी, विनोद चन्द्रवंशी, मन्टू सिंह चन्द्रवंशी अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद