ककड़िया मध्य विद्यालय की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन...!!
नूरसराय,13 मार्च 2025 : नूरसराय प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय ककड़िया में "होली मिलन समारोह-2025" का आयोजन विद्यालय के प्रांगण में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अबीर-गुलाल अभिनंदन से हुई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि होली हमें सकारात्मक संदेश देती है। होली रंगों का त्योहार है इस त्योहार में आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। एक दूसरे को रंग लगाते समय आंख, कान, नाक जैसे महत्वपूर्ण अंगों को बचा कर लगाना चाहिए।
वहीं प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने कहा कि होली रंगों के साथ-साथ उत्साह एवं खुशियों का पर्व है। इसे आपस में मिलजुल कर प्रेम-भाव से मनाना चाहिए।
शिक्षक रणजीत कुमार सिंहा ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
शिक्षिका पूजा कुमारी ने होली की शुभकामना देते हुए कहा कि यह त्योहार प्रेम एवं स्नेह का द्योतक है।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संकुल समन्वयक जितेंद्र कुमार मेहता ने होली की बधाई देते हुए कहा कि यह आपसी प्रेम, उल्लास, समानता एवं सौहार्द का प्रतीक है, जो हमें अनेक सकारात्मक संदेश देती है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए कर्म ही पूजा और विद्यालय ही मंदिर है।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार, रामजी चौधरी, संतोष कुमार, बबिता कुमारी, मीना कुमारी, रितु कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, लवली कुमारी,अन्विका कुमारी, प्रतिमा कुमारी सहित कई शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे। होली मिलन समारोह के आयोजन में छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बाल संसद के प्रधानमंत्री सौरभ कुमार, जौशन कुमार, नीतु कुमारी, चांदनी कुमारी, हीरामणि कुमार, मायावती कुमारी, राधा कुमारी, सोनाली कुमारी, काजल कुमारी सहित कई छात्राओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। समारोह में विद्यालय परिवार ने मिलकर आपस में फूलों की होली खेली।
समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक मुकेश कुमार ने किया।P
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद