आमंत्रण पत्र
मान्यवर !
14 जून 2022 दिन मंगलवार विक्रम संवत् 2079 - जेष्ठ शुक्ल पूर्णिमा को पूर्वाह्न 8 बजे से साहित्यिक मंडली ‘शंखनाद’ के तत्वावधान में बबुरबन्ना मोहल्ले सविता बिहारी निवास स्थित सभागार में मानव धर्म के सच्चे उपासक और भक्तिकाल के महान कवि सम्राट कबीर दास की 624 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा।
अतः आप नालन्दा के साहित्यिक, सांस्कृतिक तथा बौद्धिक विकास के लिए एवं अपने-अपने विचारों से अवगत कराने के लिए अपनी उपस्थिति सह्रदयता के साथ दर्ज करें।
उक्त अवसर पर आप अपने सहयोगियों के साथ ससमय सादर आमंत्रित हैं।
निवेदक
साहित्यिक मंडली ‘शंखनाद’
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद