या हुसैन के नारों से गूंजा बबुरबन्ना मोहल्ला, सद्भावना से मातमी धुनों पर निकाला ताजियों का जुलूस..!!


सोहसराय-बबुरबन्ना,10 अगस्त 2022 :  बबुरबन्ना में बुधवार को इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम पर मुस्लिम समाज के लोगों ने मातमी धुनों के साथ ग्राम मुसेपुर और मोरा तालाब से ताजिया का जुलूस निकाल कर बबुरबन्ना मोहल्ले पहुंचा।ताजिया का जुलूस ढोल नगाड़े एवं ताशों की मातमी धुन एवं अखाड़े बाजी के करतब दिखाते और या हुसैन के नारों के साथ युवा और बच्चे जोश और उत्साह से बिहारशरीफ की ओर अपने धुनों के साथ आगे बढ़ते रहे। बबुरबन्ना मोहल्ले के रास्ते जुलूस में ढोल नगाड़ों की थाप और या हुसैन के नारे गुंजायमान कर रहे थे तो समाज के लोगों द्वारा छोटे बच्चों को ताजिए के समीप से निकाला गया, इसके पीछे मान्यता यह है कि बच्चा कभी बीमार नहीं होता है। जुलूस के स्वागत में बबुरबन्ना मोहल्ले में शंखनाद के महासचिव राकेश बिहारी शर्मा, सक्रिय सदस्य सरदार वीर सिंह, मुसेपुर के मुखिया प्रतिनिधि रणजीत कुमार  यादव, युवराज सिंह, विजय कुमार, राजदेव पासवान, यशपाल सिंह,अभिजीत, अमरजीत, अजीत पासवान, गणेश, सुनीता देवी, रविंद्र पासवान, सुनीता देवी, संध्या देवी, आरती कुमारी, सुरेश प्रसाद, साधु शरण चौधरी सहित कई समाजसेवी ने जुलूस का स्वागत कर उपस्थित लोगों को शीतल जल पिलाया। ताजिया जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी और पुलिसकर्मी भी शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ककड़िया विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद...!!

61 वर्षीय दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन का निधन, मानववाद की पैरोकार थी ...!!

ककड़िया मध्य विद्यालय की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन...!!