सोशल मीडिया के द्वारा मनाई गयी अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस ।

यह कार्यक्रम 30 जुलाई 2022 को सोसल मीडिया द्वारा ( YoHo App) के द्वारा मनाया गया है , जिसकी अध्यक्षता  दादू कपाड़िया जी ने किया तथा संचालन राष्ट्रीय शायर नवनीत कृष्ण ने किया ।
अध्यक्षता करते हुए दादू कपाड़िया ने कहाँ अगर दोस्तों की बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है ,और बिना कुछ कहे बहुत बातें कह जाती है कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है आजकल और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है यही दोस्ती की ज़रूरत है आज के समाज की जिससे  बदलाव आएगा समाज मे एक दोस्ती की प्रति व्यवहार और घनिष्ठ मित्रता बनी रहेगी ।
कविता पाठ  करते हुए राष्ट्रीय शायर नवनीत कृष्ण ने कहा कि 
दोस्ती की है अगर तू ने निभाउंगा जरूर 
कर्ज़ अपना मैं मेरे यार चुकाऊंगा ज़रूर 

जब तेरे सामने जाने की कभी सोचूंगा 
इन निगाहों में नया ख़्वाब सजाऊंगा ज़रूर 
ये कविता पाठ करके लोगो ने ख़ूब तालियाँ बजाई और लोगो ने ख़ूब कविता का आनंद लिया 

आदरणीय आदि जी कहाँ की आज के दौर में दोस्ती दोस्तों- हर आदमी की जिंदगी में दो तरह के रिश्ते होते हैं, जिसमें कुछ रिश्ते हमें जन्म से ही मिलते हैं जैसे माता-पिता भाई-बहन मामा नाना आदि, और कुछ रिश्ते हम अपनी जिंदगी को जीते हुए स्वयं बनाते हैं  जैसे आप जैसे लोग है साथ मे उसमें सोसल साइट पर मेरे कुणाल , अभय और नवनीत कृष्ण जी अच्छे दोस्तों में है शामिल 

मीरा जी कहती है इस जहाँ में अगर अच्छा रास्ता है सोसल मीडिया में कुछ अच्छे दोस्त के सहारे है हम जब भी मुझे मुश्किल होती है मै अपनी बात को आसानी से बताती हूँ और वो समझते है कुछ ही लोग पर अच्छे दोस्त है जैसे मेरे  साथ डॉल , नूपुर , नवनीत , फ़िज़ा है ।

कार्यक्रम में उपस्थित तमाम लोगो में शामिल
आदि , नूपुर , सनम खान ,  जन्नत खान ,  डॉल , राजवीर , कुणाल ,  मीरा , फ़िज़ा , रूपसी , गौतम , फ़ैज़ ,  एजेल , रॉकी , आज़न खान , अनोमस , रिद्धि , आयशा , ख़ुशी , वंशिका ,कमल , विनी ,डैनी , कायरा , आमिर ,खान , अशरफ़ ,कपिल , गुड्डू , मिठाई ,निशा ,  राष्ट्रीय शायर नवनीत कृष्ण ,सोनिया , आयात खान , शिवान्स , खान ,अंजू ,निखिल , अक्की , राजपुताना , रियाज़ , हीर , माही , विजय , एस० के० , आर० डी० एक्स० , नग़मा खान , मिस्टी ,अग्रवाल , नीरज , बॉक्सर , सिमरन ,इक़बाल ,पूजा ,मोना ,अंजली ,  शिवांगी , अभय  आदि लोग उपस्थित थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ककड़िया विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद...!!

61 वर्षीय दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन का निधन, मानववाद की पैरोकार थी ...!!

ककड़िया मध्य विद्यालय की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन...!!