गरीब व लाचार लोगों की सेवा ही ईश्वर की पूजा है.. - राकेश बिहारी शर्मा

बिहारशरीफ-बबुरबन्ना, 14 फरवरी 2023 : साहित्यिक मंडली शंखनाद एवं अखण्ड ज्योति आई हॉस्पीटल के सौजन्य से बबुरबन्ना मोहल्ले स्थित शंखनाद के सक्रिय सदस्य समाजसेवी सरदार वीर सिंह के आवास पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसके आयोजक शंखनाद के महासचिव राकेश बिहारी शर्मा, शंखनाद के वरीय सदस्य समाजसेवी सरदार वीर सिंह थे। इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों के 85 लोगों ने शिविर में नेत्र जांच कराया।
साहित्यिक मंडली शंखनाद के महासचिव समाजसेवी राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। जरूरतमंदों व असहाय लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। जो किसी की सेवा प्राप्त करते हैं वह भी यथा शक्ति किसी जरूरतमंद की सेवा अवश्य करें तभी मानवता सार्थक हो सकती है। इस प्रकार के निःशुल्क जांच शिविरों के माध्यम से जरुरतमंद लोगों को बड़ा लाभ मिलता है। व्यक्ति को अपने स्वास्थ के प्रति गंभीर रहने की आवश्यकता है। बढ़ती उम्र में आँखों से संबंधित बीमारियां बढ़ जाती है, ऐसे में नियमित जांच बेहद जरूरी है। बबुरबन्ना तथा शहर के कई मोहल्ले व ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोग ऐसे हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के साथ कई बीमारियों से भी ग्रसित हैं। पिछड़ेपन की वजह से वे अपनी बीमारियों का इलाज नहीं करवा पाते। ऐसे लोगों की मदद करने से शंखनाद के सदस्यों को काफी खुशी मिलती है। 
शंखनाद के सक्रिय सदस्य समाजसेवी सरदार वीर सिंह ने कहा कि जो जरूरतमंद नेत्र रोग से पीड़ित लोग किसी दिक्कत या आर्थिक कमजोरी के कारण अस्पताल में जाकर अपना इलाज नहीं करा सकते हैं, उन लोगों के लिए यह निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन अखण्ड ज्योति आई हॉस्पीटल दीघा  और शंखनाद के द्वारा विगत कई वर्षोँ से लगातार किया जा रहा है। इस नेत्र जांच शिविर में हजारों लोगों ने अपने-अपने आंखों का जांच करा कर निःशुल्क आँखों का ऑपरेशन कराया है। उन्होंने कहा कि आज इस नेत्र जांच शिविर में कई नेत्र रोग से ग्रसित लोग जुटे जिनका जांच चिकित्सको ने किया। शिविर में अखण्ड ज्योति आई हॉस्पीटल के चिकित्सकों की टीम निष्ठा पूर्वक शामिल हुए। चिकित्सक के द्वारा नेत्र रोगियों को बीमारियों से बचाव के लिए भी उचित परामर्श दिया गया। और जिन लोगों की आंखों में मोतियाबिंद है उन लोगों का निःशुल्क आँखों का ऑपरेशन एवं इलाज किया जाएगा।
सहायक चिकित्सक राजू सिंह ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और समय-समय पर इनकी जांच करवाते रहना चाहिए। दिन प्रतिदिन नेत्रों से संबंधित कई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं, लेकिन लोग अपने कामकाज में इस प्रकार डुबे हुए हैं कि इसकी ओर कोई विशेष ध्यान नहीं देते है। जिससे नेत्र रोग बढ़ती जा रही हैं और लोग अंधेपन का शिकार बन जाते हैं। यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधेपन से बचा जा सकता है। इसलिए शंखनाद के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश कुमार ने 85 लोगों की आंख से संबंधित रोग- आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद आदि सभी रोगों की जांच की गई, जिनमें 58 मोतियाबिंद रोग से ग्रषित मरीजों को निःशुल्क आँखों का ऑपरेशन एवं इलाज किया जाएगा।
मौके पर शिविर में सविता बिहारी, श्रवन यादव, जगदीश प्रसाद, शकुंतला देवी, सुखिया देवी, कृष्णा पासवान, प्रमिला देवी, महेश पासवान, शोभा देवी, तारा सिन्हा, कमला देवी, सुनीता देवी, दिनेश चौधरी, उपेंद्र यादव, मोहम्मद शमी, सुरेश प्रसाद, प्यारी देवी, देवनंदन महतो, आशा देवी, सुमित्रा देवी, बैजनाथ राम, महेश पासवान, बबीता देवी सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ककड़िया विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद...!!

61 वर्षीय दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन का निधन, मानववाद की पैरोकार थी ...!!

ककड़िया मध्य विद्यालय की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन...!!