विद्यासागर ट्रेडर्स का चौथा संस्थान हिसुआ में टोटो बाजर ई.रिक्सा शोरूम का हुआ उद्घाटन ..!!
हिसुआ-नवादा, 15 फरवरी 2023 : विद्यासागर ट्रेडर्स का चौथा संस्थान नवादा के हिसुआ बाजार में 14 फरवरी 2023 को देरशाम “टोटो बाजार ई-रिक्शा शोरूम” का उद्घाटन समाजसेवी पूर्व मुखिया श्रीराम कुमार चौहान व साहित्यिक मंडली शंखनाद के महासचिव राकेश बिहारी शर्मा, समाजसेवी सरदार वीर सिंह, जिलापरिषद उपाध्यक्ष शेखपुरा पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
इस मौके पर ट्रेडर्स के अधिकारीयों ने सभी आगत अतिथियों को बुके देकर तथा फूलमाला पहना कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अंतराष्ट्रीय शायर नवनीत कृष्ण ने किया।
मौके पर ई-रिक्शा शोरूम के उद्घाटनकर्ता समाजसेवी पूर्व मुखिया श्रीराम कुमार चौहान ने कहा कि डीजल व पेट्रोल की लगातार बढ़ती महंगाई को देखते हुए वैकल्पिक ऊर्जा से परिचालित वाहनों की मांग व खपत बाजार में बढ़ी है। इस लिहाज से नवादा जिला के हिसुआ क्षेत्र के लोगों के लिए राजगीर-हिसुआ रोड हिसुआ में जंगली होटल के नजदीक “टोटो बाजार ई-रिक्शा शोरूम” का खुलना नवादा जिला के लिए एक बेहतर उपलब्धि है। इलेक्ट्रिक व बैट्री से परिचालित वाहन इस क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हो रहा है।
इस मौके पर साहित्यिक मंडली शंखनाद के महासचिव राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि विद्यासागर ट्रेडर्स का यह “टोटो बाजार ई-रिक्शा शोरूम” चौथा संस्थान है, विद्यासागर ट्रेडर्स ई-रिक्शा शोरूम का उद्घाटन हिसुआ में होना विद्यासागर ट्रेडर्स का और इस क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धी है। हमारी दुआएं उनके साथ है, और इस संस्थान का भविष्य उज्जवल हो, ऐसी हमारी कामना है। आसपास के लोगों में इस तरह का ई रिक्शा शोरूम खुल जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी, अब लोगों को ई रिक्शा खरीदने के लिए बड़े शहरों में जाना नहीं पड़ेगा।
ई-रिक्शा शोरूम के संयोजक धनजय कुमार एवं प्रोपराइटर श्रीमती कंचन कुमारी ने कहा कि देश में रोजगार सृजन की जरूरत है, इसको देखते हुए हमने हिसुआ क्षेत्र के जरूरतमंद- बेरोजगारों के लिए रोजगार मुहैया करना चाहते हैं जो खुद से रोजगार उत्पन्न करना चाहते हैं। ताकि इस जिले के विकास में हम सहयोगी बने।
कार्यक्रम में आयोजक विद्यानन्द चौहान ने कहा कि देश में रोजगार सृजन की जरूरत है। इसको देखते हुए नवादा जिले के लिए यह हमारा एक छोटा सा प्रयास है। ताकि क्षेत्र के वैसे लोग जो खुद से रोजगार उत्पन्न करना चाहते हैं। उनके लिए हमने उचित दर पर ई-रिक्शा उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। यह ई-रिक्शा एक तीन पहिया व्यावसायिक वाहन है। हमारा एकमात्र प्रयास लोगों को रोजगार और यातायात समस्या में कमी लाना।
इस मौके पर श्री प्रयाग चौहान ने कहा कि इस ई-रिक्शा में लंबे समय तक चलने वाली लेड एसिड बैटरी और लिथियम आयन बैटरी, ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ उच्च माइलेज के लिए डिज़ाइन किया गया है। ई-रिक्शा को महिलाएं आसानी से चला सकती हैं, जिससे महिला उद्यमियों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे।
इस दौरान अभियंता मिथिलेश प्रसाद चौहान, प्रो. मुकेश कुमार, डॉ. परशुराम कुमार, मनोज कुमार, प्रेमसागर, सौरभ कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद