आमंत्रण पत्र ...!
मान्यवर !
आज ही 21 मार्च 2023 दिन मंगलवार को अपराह्न 3:30 बजे साहित्यिक मंडली ‘शंखनाद’ के तत्वावधान में बबुरबन्ना सविता बिहारी निवास स्थित सभागार में विश्व कविता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।
अतः आप नालन्दा के सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक तथा बौद्धिक विकास के लिए एवं अपने-अपने विचारों से उपस्थित लोगोंको ज्ञानवर्धन कराने के लिए अपनी उपस्थिति सह्रदयता के साथ दर्ज करें।
उक्त अवसर पर आप अपने सहयोगियों के साथ ससमय सादर आमंत्रित हैं।
निवेदक
साहित्यिक मंडली ‘शंखनाद’
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद