प्राथमिक विद्यालय खैराबाद में संविधान निर्माता बाबा भीमराव आंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई..!!

आज दिनांक 14अप्रैल 2023को   बिहार शरीफ नगर निगम में वार्ड नंबर 33में स्थित प्राथमिक विद्यालय खैराबाद में संविधान निर्माता बाबा भीमराव आंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने उत्सुकता पुर्वक भाग लिया।
विद्यालय प्रधान श्री ध्रुव कुमार,वरीय शिक्षक श्री राजहंस कुमार, नवनियुक्त शिक्षक श्री राहुल कुमार तथा श्री आलोक कुमार ने डा0  अम्बेडकर साहब का देश के प्रति योगदान के बारे में अपने- अपने तरीके से बताया।
  श्री ध्रुव कुमार ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा 2वर्ष 11महिने 18दिन के कड़ी मेहनत कर संविधान निर्माण की चर्चा की तो श्री आलोक कुमार ने बताया कि बाबा साहेब के परिवारों को परिचय देते हुए उनके समर्पण की चर्चा की। श्री राहुल कुमार ने बताते हुए कहा  बाबा साहेब का प्रसिद्ध नारा शिक्षित बनो -संगठीत रहो तथा संविधान क्या है इस पर प्रकाश डाला। श्री राजहंस कुमार ने श्यामपट पर चौक की मदद से बाबा भीमराव आंबेडकर जी के चित्र बनाकर उनसे जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं को उल्लेख किया तथा बच्चों को बाबा साहेब की तरह उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज में समानता लाने, कुरीतियां को दूर करने, मानवीय मूल्यों को उजागर कर समाज में, राज्य में तथा देश में एकता अमन बनाने के लिए अपना योगदान देने  के लिए प्रेरित किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ककड़िया विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद...!!

61 वर्षीय दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन का निधन, मानववाद की पैरोकार थी ...!!

ककड़िया मध्य विद्यालय की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन...!!