कवि सम्मेलन में 30 मई को खुलेगा हास्य-व्यंग्य का पिटारा...!!
बिहारशरीफ 28 मई 2023 : भीषण गर्मी में तनाव भरी जिंदगी के बीच 30 मई, 2023 को संध्या : 06:30 बजे से श्रम कल्याण मैदान, बिहारशरीफ में दैनिक जागरण अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में कवियों की कविताओं से स्रोता ठहाका लगाने के लिये विवश होंगे।
दैनिक जागरण व कई प्रायोजकों के सौजन्य से आयोजित इस हास्य कवि सम्मेलन में देश के कई नामचीन कवि पहुंच रहे हैं। इसके लिए तैयारी जोरों पर है। आयोजक द्वारा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने को लेकर सभी प्रयास किये जा रहे हैं। इधर, आयोजक के अनुसार देश के नामचीन कवियों में पदमश्री से सम्मानित हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा, श्लेष गौतम, नीलोत्पल मृणाल, वंदना शुक्ला, तथा विकास बौखाल कार्यक्रम में श्रोताओं के दिलों में अपनी यादगार छाप छोड़ेंगे।
कवि सम्मेलन में अप्रत्याशित भीड़ जुटने की संभावना के मद्देनजर बेहतर व्यवस्था के साथ ही विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा।
शंखनाद साहित्यिक मंडली के महासचिव राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि कोई हास्य तो कोई वीर रस तो कोई श्रृंगार रस के गीत के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। उन्होंने कहा- कार्यक्रम में पहुंचने वाले श्रोताओं के लिए शाम खुशनुमा और यादगार बनाने के लिए आयोजक हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। शहर में दैनिक जागरण पिछले कई वर्षों से दैनिक जागरण अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन करता रहा है। पिछले कोरोना काल के दौर में यह आयोजन स्थगित रहा। कोरोना काल में हम सभी ने जो कुछ भी खोया उस दर्द की दास्तां को कम करने में दैनिक जागरण अखिल भारतीय कवि सम्मेलन काफी सार्थक रहेगा यह जागरण परिवार से जुड़े लोगों से लेकर आम शहरवासियों की उम्मीद है। यह शहर में परिवार के साथ कार्यक्रम में आनंद और उल्लास देने वाला यह इकलौता कार्यक्रम है। पुराने कवि सम्मेलनों की याद साझा करते हुए दैनिक जागरण के प्रति आभार भी व्यक्त करते है कि देश के बड़े कवि सुरेंद्र शर्मा, कुमार विश्वास, हरिओम पवार से लेकर कई प्रसिद्ध हस्तियां पूर्व के कार्यक्रम में शिरकत कर चुके हैं। उसी कड़ी में इस वर्ष भी बिहारशरीफ के साहित्यिक भूमि पर कई नामचीन कवि कवि सम्मेलन में आपके बीच उपस्थित रहेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद