सोहसराय हॉल्ट पर प्लेटफार्म बनाने के लिए सांसद को ज्ञापन दिया गया..!!

बिहारशरीफ, 23 जुलाई 2023 : 23 जुलाई दिन रविवार को प्रातः काल सोहसराय रेलवे हॉल्ट पर प्लेटफार्म बनाने एवं सौंदर्यीकरण करने की मांग को लेकर हॉल्ट परिसर में प्लेटफार्म निर्माण समिति की ओर से तुफानगंज निवासी समाजसेवी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। 
अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सोहसराय हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा एवं सौंदर्यीकरण करने के लिए मेरे और आसपास के कई ग्रामीणों द्वारा वर्षों से आंदोलन किया जा रहा है। इस हॉल्ट से प्रत्येक दिन हजारों यात्री यात्रा करते हैं। यात्रियों को रेल पर चढ़ने के क्रम में हमेशा दुर्घटना हो जाती हैं। इस हॉल्ट से भारत सरकार रेल मंत्रालय की आमदनी प्रतिमाह एक लाख से लेकर डेढ़ लाख रूपये तक पैसेंजर ट्रेन के ठहराव से होता है। सोहसराय वर्तमान समय में मिनी सूरत है, यहाँ से कई राज्यों एवं जिले के व्यापारी कपड़ा लेने के लिए आते हैं। इस लिए हॉल्ट पर प्लेटफार्म निर्माण करना बहुत ही जरूरी है।  
मौके पर बबुरबन्ना ग्राम निवासी समाजसेवी राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि बख्तियारपुर-बिहार लाइट रेलवे की शुरुआत 1 जुलाई 1903 में हुई थी। बख्तियारपुर से राजगीर बड़ी लाइन का पुनर्निर्माण 1962 में तथा विद्युतीकृत 2017 में हुआ था। सोहसराय हॉल्ट का उद्घाटन 01 मई 1979 को किया गया था। इस सोहसराय रेलवे हॉल्ट स्टेशन के लिए प्रचुर मात्रा में जमीन है। वर्षों पहले ग्रामीणों ने श्रमदान से हॉल्ट पर कच्चे प्लेटफार्म का निर्माण किया था। साथ ही साथ आशा नगर निवासी चीफ इंजीनियर हाजीपुर जोन में पदस्थापित रविश कुमार ने अपने देखरेख में प्लेटफार्म पर बिजली बल्ब उपलब्ध कराने का काम किया था। जो अब जर्जर हो गया है। हॉल्ट पर अभी भी 16 विद्युतपोल व खंभे गड़े हुए हैं
सोहसराय रेलवे हॉल्ट पर यात्रियों के लिए शेड, महिला-पुरुष शौचालय, प्लेटफार्म बनाने एवं सौंदर्यीकरण करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को तथा रेल राज्य मंत्री श्री रावसाहेब पाटिल दानवे और श्रीमती दर्शना जरदोश जी को ज्ञापन सौपा जाय। इस पुनीत कार्य के लिए नालंदा सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार को एवं रीना देवी सचेतक, सत्तारूढ़ दल बिहार विधान परिषद् सदस्य: याचिका समिति एवं निवेदन समिति सिनेटसदस्य,मगध विश्वविद्यालय बोधगया को भी ज्ञापन दिया गया है। यहां यात्रियों सुविधाओं के नाम पर कुछ भी कार्य नहीं किया गया है। रात में इन स्टेशनों पर जाने से भी यात्री डरते हैं। ठंड, गर्मी और बरसात के दिनों में खुले में बैठकर यात्रियों को ट्रेनों की प्रतीक्षा करनी पड़ती है। इस ओर किसी का ध्यान नहीं पड़ रहा है।
कॉमरेड मोहन प्रसाद ने कहा वर्तमान समय में प्लेटफॉर्म को ऊँचा कर बनाना जरूरी है। यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने-उतरने की सुविधा नहीं रहने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है। हॉल्ट पर यात्रियों को ठहरने के लिये यात्री शेड भी नहीं है। उन्होंने कहा- हॉल्ट के 30-1/E नम्बर गेट से हॉल्ट पर आने के लिए रोड़ अति आवश्यक है। रोड़ नहीं रहने से हमेशा लोग दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।
बैठक में बबुरबन्ना के समाजसेवी सरदार वीर सिंह, विजय कुमार पासवान, खाजे एतबार सराय के सुरेश प्रसाद, सोहसराय के मनीष चन्द्र राय, इमामगंज के इंद्रदेव प्रसाद, एकवालगंज के रामचन्द्र चौधरी, खिदर चक के कारु चौधरी, जागदेव प्रसाद, इतासंग के पारस नाथ प्रसाद, भदबा श्रीप्रसाद, कपिल यादव, सुभाष पासवान, उदय कुमार यादव, श्रवण कुमार, अर्जुन राम, विनोद कुमार चन्देल, राजदेव पासवान, हरिलाल दास, बिरजु शर्मा, नन्दकिशोर साव, श्री बल्लम राय, दिनेश प्रसाद, कामेश्वर यादव सहित दर्जनों लोग प्लेटफार्म बनाने एवं सौंदर्यीकरण करने की मांग को रखा। बैठक में उपस्थित लोगों ने समिति के अध्यक्ष समाजसेवी राजेश कुमार सिंह को रेल मंत्री से मिलकर जल्द से जल्द हॉल्ट पर प्लेटफार्म निर्माण कराने की मांग ज्ञापन के माध्यम से रखने को कहा गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ककड़िया विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद...!!

61 वर्षीय दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन का निधन, मानववाद की पैरोकार थी ...!!

ककड़िया मध्य विद्यालय की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन...!!