बीआरसी लेखापाल ने ककड़िया विद्यालय का किया औचक निरीक्षण...!!
नूरसराय 4 जुलाई 2023: नूरसराय प्रखंड के बीआरसी लेखापाल मो.परवेज आलम ने मंगलवार को नूरसराय प्रखंड के मध्य विद्यालय ककड़िया का औचक निरीक्षण सुबह 9:30 बजे किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति पर संतोष व्यक्त किया और सभी शिक्षकों से शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की बात कही। औचक निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान मध्याह्न भोजन मेनू के अनुसार बनते हुए देखा। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि जो बच्चे विद्यालय नहीं आ रहें हैं, वैसे अभिभावकों से मिलकर उन बच्चों को विद्यालय से जोड़ने की बात कही।
उन्होंने कहा- विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों से संपर्क रखना बहुत जरूरी है। विद्यालय के सभी बच्चे फुल-ड्रेस में थे। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों तथा प्रधानाध्यापक अनुज कुमार से कहा कि समय से कक्षा का संचालन करना शिक्षकों की जिम्मेवारी है आप लोग इसी तरह बच्चों के हित में वर्ग संचालन निष्पादित करते रहें।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुज कुमार द्वारा लेखपाल से विद्यालय में नए शौचालय की मांग की। जिसे लेखापाल ने डीईओ साहब से बात करने का आश्वासन दिया।
विद्यालय निरीक्षण के दौरान शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा, शिक्षक सच्चिदानंद प्रसाद, शिक्षक सुरेन्द्र कुमार, रणजीत कुमार सिन्हा, विश्वरंजन कुमार, जितेन्द्र कुमार मेहता, अरविन्द कुमार शुक्ला, सतीश कुमार, मुकेश कुमार, पूजा कुमारी, सुरेश कुमार सहित सभी रसोईया मौजूद थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद