सोहसराय हॉल्ट पर प्लेटफार्म बनाने की उठी मांग..!!

बिहारशरीफ, 9 जुलाई 2023 : सोहसराय रेलवे हॉल्ट पर प्लेटफार्म बनाने की मांग को लेकर हॉल्ट परिसर में प्लेटफार्म निर्माण समिति की ओर से तुफानगंज निवासी समाजसेवी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। 
अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सोहसराय हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा देना चाहिए, क्योंकि इस हॉल्ट से प्रत्येक दिन लगभग 2 हजार यात्री यात्रा करते हैं। यात्रियों को रेल पर चढ़ने के क्रम में प्रत्येक दिन कोई न कोई दुर्घटना हो हीं जाती हैं। इस हॉल्ट से भारत सरकार रेल मंत्रालय की आमदनी प्रतिमाह 1,00,000/-1,50,000/- (एक लाख से लेकर डेढ़ लाख रूपये) तक पैसेंजर ट्रेन के ठहराव से होता है।  
मौके पर बबुरबन्ना निवासी समाजसेवी राकेश बिहारी शर्मा ने विस्तार से बताते हुए कहा कि बख्तियारपुर-बिहार लाइट रेलवे की शुरुआत 1 जुलाई 1903 में हुई थी। बिहारशरीफ और बख्तियारपुर के बीच 53 किलोमीटर के 25 फीट चौड़े इस रेलखंड पर 1970 तक लाइट ट्रेनें चलती थीं।
सरकारी गजट के अनुसार 19 जुलाई 1901 को बीबी लाइट ट्रेन चलाने के लिए जिला प्रशासन (पटना) और कोलकाता की मेसर्स मार्टिन एंड कंपनी के साथ एग्रीमेंट हुआ था। वर्ष 1909 में इस रेलखंड का विस्तार सिलाव और वर्ष 1911 में राजगीर तक हुआ था। मार्टिन कंपनी की देखरेख में 1970 तक बख्तियारपुर से राजगीर तक छोटी ट्रेन (लाइट ट्रेन) निर्वाध रूप से चलती रही। बख्तियारपुर से राजगीर बड़ी लाइन का पुनर्निर्माण 1962 में तथा विद्युतीकृत 2017 में हुआ था। तुफानगंज ग्राम निवासी समाजसेवी स्व दिनेश्वर प्रसाद के अथक प्रयास से माननीय रेल मंत्री स्व.ललित नारायण मिश्रा ने सोहसराय हॉल्ट की स्वीकृति प्रदान किया। तत्पश्चात हॉल्ट का उद्घाटन 01 मई 1979 को दानापुर मंडल के टी. आई. एन. के. सिन्हा ने किया था।
श्रीशर्मा ने कहा कि सोहसराय रेलवे हॉल्ट स्टेशन पर जमीन की उपलब्धता प्रचुर मात्रा में है। इस हॉल्ट पर जमीन की कोई कमी नहीं है। वर्षों पहले ग्रामीणों ने श्रमदान से हॉल्ट पर कच्चे प्लेटफार्म का निर्माण किया था। आसपास के लोगों की भी हसरत थी कि उनके गांव में रेलगाड़ी रुके। वे पिछले कई वर्षों से इसी सपने में जी रहे थे। तो तुफानगंज निवासी समाजसेवी ब्रह्मदेव प्रसाद की अगुवाई में आस-पास के कई गांवों के ग्रामीणों ने लगभग पांच सौ की संख्या में महिला-पुरुष कढ़ाई, कुदाल, गैंता, झुड़ी, टोकरी के साथ प्लेटफार्म निर्माण के लिए श्रमदान किया था। क्षेत्र के लगभग दर्जन भर गांव के लोगों की वर्षो पुरानी मांग ब्रह्मदेव प्रसाद के नेतृत्व में सोहसराय रेलवे हॉल्ट स्टेशन रेलवे से स्वीकृति मिली थी। क्षेत्र के कई ग्रामीणों द्वारा संघर्ष करने के बाद आज इस हॉल्ट पर हर पेसेंजर गाड़ियाँ रुकती है। उन्होंने बतायाकि आशानगर ग्राम निवासी पदस्थापित चीफ इंजीनियर हाजीपुर जोन के रविश कुमार ने अपने देखरेख में प्लेटफार्म पर बिजली बल्ब उपलब्ध कराने का काम किया था। प्लेटफॉर्म पर अभी 16 विद्युतपोल पर बल्ब लगा हुआ है।
कॉमरेड मोहन प्रसाद ने कहा वर्तमान समय में प्लेटफॉर्म को ऊँचा कर बनाना जरूरी है। यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने-उतरने की सुविधा नहीं रहने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है। हॉल्ट पर यात्रियों को ठहरने के लिये यात्री शेड भी नहीं है। महिला यात्रियों के लिये शौचालय नहीं है जिससे महिलाओं को दिक्कत होता है।
बैठक में समाजसेवी सरदार वीर सिंह,समाजसेवी धीरज कुमार, सुरेश प्रसाद, मनीष चन्द्र राय, विजय कुमार पासवान, सतेन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार गुप्ता, जगदेव प्रसाद, दिनेश प्रसाद, विजेंद्र प्रसाद, पारसनाथ प्रसाद, राजेंद्र चौधरी, विजय पासवान, श्री प्रसाद, छोटे लाल, अर्जुन यादव, महेंद्र यादव, दयाल चंद प्रसाद, कपिल यादव, अरविंद प्रसाद, सुरेश मिस्त्री, श्रीवल्लभ प्रसाद, उदय कुमार सहित दर्जनों लोग प्लेटफार्म बनाने एवं सौंदर्यीकरण करने की मांग को रखा। बैठक में उपस्थित लोगों ने समिति के अध्यक्ष समाजसेवी राजेश कुमार सिंह को हाजीपुर जोन के पदाधिकारियों एवं रेल मंत्री से मिलकर जल्द से जल्द हॉल्ट पर प्लेटफार्म निर्माण कराने की मांग रखने को सर्वसम्मति से कहा गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ककड़िया विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद...!!

61 वर्षीय दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन का निधन, मानववाद की पैरोकार थी ...!!

ककड़िया मध्य विद्यालय की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन...!!