शिक्षा मानव जीवन को पूर्ण बनाती है : सुबोध कुमार सिंह...!!
बैकटपुर, 21 अगस्त 2023 : रविवार की देरशाम "स्वास्थ्य शिक्षा अनुसंधान एवं विकास परिषद" बैकटपुर के गोविंदपुर में शिक्षण एवं परामर्श केन्द्र का प्रधान कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर बिहार प्रशासनिक सेवा के वरीय पदाधिकारी, पूर्व मुख्यमंत्री माननीय जीतन राम मांझी के आप्त सचिव सह अतिपिछड़ा पदाधिकारी कर्मचारी कल्याण समिति के महासचिव सुबोध कुमार सिंह के कर कमलों से संपन्न हुआ। समारोह का संचालन सचिवालय सेवा के सेवानिवृत्त पदाधिकारी श्री गौतम कुमार सिंह ने किया।
मौके पर समारोह के उद्घाटनकर्ता श्री सुबोध कुमार सिंह ने जीवन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संस्था की ओर से आज से शुरू हो रहे परामर्श केंद्र से आर्थिक रूप से कमजोर एवम असहाय विद्यार्थियों को जुड़ने की अपील की। परामर्श केंद्र छात्रों को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक समस्याओं पर परामर्श देगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा मानव जीवन को पूर्ण बनाती है।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगोंको सम्बोधित करते हुए शंखनाद साहित्यिक मंडली के महासचिव समाजसेवी राकेश बिहारी शर्मा ने परामर्श केंद्र का उद्देश्य बताया जिसमें बिना शिक्षा के समाज का विकास संभव नहीं है। इस कारण सभी वर्ग के शिक्षार्थी को कक्षा पहली से लेकर स्नातक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराना है। स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना है। यह पहल सचमुच सभी समाज के लिए बहुत ही प्रेरणादायक रहेगी। गरीब एवं वंचित वर्गों के लिए यह विशेष लाभदायक होगा। इस केंद्र के स्थापना से क्षेत्र के लोगों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा लिए जागरूक किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी श्री सूरज कुमार सिन्हा द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तकनीकी पहलू की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने विद्यार्थियों से सकारात्मक सोच के साथ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल का लाभ उठाकर आगे बढ़ने की अपील की।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्था के निदेशक तथा बैकटपुर पंचायत के पूर्व मुखिया कुमार बिंदेश्वर सिंह ने सभी गण्य मान्य अतिथियों का जोरदार स्वागत और अंग वस्त्र आदि से अभिनंदन किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले तथा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए यह परामर्श केंद्र उनके भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर मातेश्वरी आई.टी. के निदेशक श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से संस्था के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन की सुविधा से संबंधित पहलुओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।
समारोह में श्री संजय कुमार भारती संस्थापक सदस्य एच.ई.आर.डी, शंखनाद के कोषाध्यक्ष समाजसेवी सरदार वीर सिंह, अशोक कुमार, शिक्षक राम प्रकाश जी, अरुण कुमार, जिला परिषद सदस्य रूबी देवी, देवेंद्र जी, मनोज झा, विनोद कुमार आदि ने भी संबोधित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद