हेरिटेज फेस्टिवल में भाग लेने हेतु चयनित टीम को दिखाई गई हरी झंडी ..!!

चंडी। राष्ट्रीय एकता, शांति,सद्भावना को बढ़ावा देने एवं बिहार की विरासत और संस्कृति को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से त्रिपुरा के अगरतल्ला में आयोजित हेरिटेज फेस्टिवल में भाग लेने हेतु ज्ञानदीप विद्यालय के समीप चयनित टीम को गणमान्य लोगों के द्वारा हरी झंडी दिखाई गई।
ज्ञात हो की त्रिपुरा के मुख्यमंत्री 23 नवंबर को हेरिटेज फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे। यह फेस्टिवल 23 नवंबर 2023 से लेकर 29 नवंबर 2023 तक चलेगा।
मौके पर चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर डॉ.आशुतोष कुमार मानव,नगर पंचायत चंडी के अध्यक्ष मनोज कुमार, नप उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार सिन्हा, शिक्षाविद् प्रो.अनिल कुमार गुप्ता, शंखनाद के महासचिव राकेश बिहारी शर्मा, ज्ञानदीप विद्यालय के निदेशक अजय कुमार, प्राचार्या जयंती कुमारी सिन्हा, सद्भावना मंच (भारत ) के संस्थापक दीपक कुमार, समाजसेवी सरदार वीर सिंह आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाई।
युवाओं को हौसला आफजाई करते हुए डॉ.मानव एवं नप अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि
सद्भावना मंच (भारत) और ज्ञानदीप विद्यालय के नेतृत्व में युवाओं की टीम त्रिपुरा में भव्य कार्यक्रम की प्रस्तुति कर बिहार का नाम रौशन करेगी।
वही शिक्षाविद् प्रो.अनिल कुमार गुप्ता एवं शंखनाद के महासचिव राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि
ज्ञानदीप विद्यालय के बच्चे काफी प्रतिभावान है।उन्होंने सभी चयनित प्रतिभागी को बधाई और शुभकामनाएं दीं।विद्यालय के निदेशक अजय कुमार ने कहा कि हेरिटेज फेस्टिवल में चयनित टीम के युवा बिहार एवं नालंदा की विरासत व बिहार की संस्कृति को कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुति कर सद्भावना और भाईचारे को  मजबूत करेंगे।
वही सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक दीपक कुमार ने सभी चयनित प्रतिभागियो को बधाई और शुभकामनाएं दी।और कहा की सुदूर राज्य में शांतिदूत बनकर ये युवा राष्ट्रीय एकता का पैगाम देंगे।
इस मौके पर सभी प्रतिभागी मौजूद रहे। युवा विकास केंद्र के निदेशक  देवाशीष मजूमदार के नेतृत्व में भव्य  तैयारी को लेकर जुटा है। इस हेरिटेज फेस्टिवल में भारत के 22 राज्यों से अधिक राज्य के युवा भाग ले रहे हैं।
 नालंदा जिले के चंडी लालगंज स्थित ज्ञानदीप विद्यालय से सुहानी, राखी, खुशी, अंजलि, आलिया,नैंसी भारती अनमोल सिंह, प्रज्ञा भारती, जयश्री, साधनागुप्ता,राधा,संतोष सचिन आदि त्रिपुरा में कार्यक्रम की प्रस्तुति करेंगे।
सभी को गणमान्य लोगो ने बधाई दी है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ककड़िया विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद...!!

61 वर्षीय दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन का निधन, मानववाद की पैरोकार थी ...!!

ककड़िया मध्य विद्यालय की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन...!!