अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) का जिला चुनाव जून माह में..!!

बिहारशरीफ, 6 मार्च 2024 : अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) का जिला स्तरीय बैठक 5 मार्च 2024 दिन मंगलवार को देरशाम सोहसराय स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ हुई।
मौके पर अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने कहा कि अब नाई समाज को जागरूक होने की आवश्यकता है। नाई संघ के पदाधिकारी गण गांव-गांव में जाकर अपने स्वजातीय लोगों को जागरूक और जुझारू सदस्य बनाने का काम पुरजोर से किया जा रहा है। समाज का एक-एक व्यक्ति संघ से जुड़ेगा, तभी समाज मजबूत होगा। संगठन मजबूत होगा तभी हम सब मजबूत होगें। उन्होंने कहा कि जिला में सदस्यता अभियान का कार्य लगभग पूरा हो गया है। जिले के सभी प्रखंडों का चुनाव लगभग संपन्न हो गया है। प्रखंड स्तरीय चुनाव संपन्न होने के बाद अब आगामी जून माह में अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) नालंदा का जिलास्तरीय चुनाव राज्य पर्यवेक्षक के सहयोग से कराया जाएगा। जिला स्तरीय चुनाव होने के बाद नाई संघ का जिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयेाजन किया जाएगा। 
मौके पर जिला संयोजक राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि हमारा नाई समाज आज भी पिछड़ा हुआ है। हम सबकों मिलकर कुरीति मुक्त समाज बनाना होगा। उन्होंने कहा कि अपने-अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ें और सशक्त समाज का निर्माण करें। नाई जाति अब बिहार में जाग चुकी है। अपने अधिकार की मांग करने के लिए बराबर संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा-नाई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने, केश कला बोर्ड का गठन करने, शैक्षणित उच्च स्तरीय पढ़ाई के लिए सब्सीडी उपलब्ध कराने, व्यवसाय के क्षेत्र में सब्सीडी देने, राज्य एवं जिला में नाई समस्या उन्मूलन न्यायलय की मान्यता देने आदि मांगों को लेकर जल्द मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा जाएगा।

 मौके पर विधि सलाहकर अधिवक्ता सुबोध कुमार ने कहा कि इतिहास गवाह है जहां एकता का अभाव हुआ है उसका पतन हीं हुआ है। इसलिए हमें विकास का रास्ता चुनने के लिए पहले एकता का रास्ता चुनना पड़ेगा।
जिला उपाध्यक्ष रणजीत कुमार ने कहा कि समाज में शिक्षा की बहुत कमी है उन्होंने सभी से आवाहन किया कि अपने बच्चों को शिक्षित बनाए, बेटियों को जरूर स्कूल भेजें, भूखे रहकर भी अपने-अपने बच्चों को जरूर पढाए ताकि एक आदर्श भारतीय नागरिक बन सके।
अधिवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में संघ के चट्टानी एकता को बरकरार रखने की जरूरत है। अब तमाम नाई समाज के लोगों को एक मंच पर गोलबंद होने का समय आ गया है। हम लोग गोलबंद होकर एक साथ मिलकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दें समाज के विकास में एक जुटता का महत्व रहता है।

बैठक में सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष के पद पर रणजीत कुमार, जिला निगरानी अध्यक्ष के पद पर विक्रम कुमार तथा जिला मीडिया प्रभारी सुमित राज को मनोनीत किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से अशोक शर्मा, राजेश कुमार, सुधीर कुमार शर्मा,परमिंदर शर्मा, जनार्दन ठाकुर, रमेशर ठाकुर, विजय ठाकुर, गुड्डू कुमार, कैलास कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ककड़िया विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद...!!

61 वर्षीय दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन का निधन, मानववाद की पैरोकार थी ...!!

ककड़िया मध्य विद्यालय की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन...!!