समाजसेवी प्रयाग चौहान की पत्नी के श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचे कई गणमान्य लोग..!!
शेखपुरा, 29 जुलाई : पिछले दिन रविवार देर शाम को शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड स्थित लक्ष्मीपुर निवासी श्री प्रयाग चौहान की धर्मपत्नी एवं समाजसेवी परशुराम चौहान की 70 वर्षीय माँ स्वर्गीय सरस्वती देवी जी के श्राद्ध कर्म में श्रद्धांजलि सभा एवं महाभोज का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर इन्हें नमन किया। सभा की अध्यक्षता समाजसेवी प्रयाग चौहान ने की। कार्यक्रम का विधिवत संचालन अभियंता व साहित्यकार मिथिलेश कुमार चौहान कर रहे थे।
माननीया पूर्व मंत्री सह नोखा विधायक श्रीमती अनिता देवी चौहानजी के आवास पर पहुंच कर सभा में संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि स्व. सरस्वती देवी जी समाज में काफी मिलनसार, कर्मयोगी और धर्मपरायण महिला के रूप में जानी जाती थी। स्वर्गीय माता सरस्वती देवी जी का जाना जीवन का सबसे बड़ा दु:ख है। ईश्वर माता जी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल समस्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी से उबर पाने की शक्ति प्रदान करें।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शंखनाद के महासचिव साहित्यकार राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि लक्ष्मीपुर स्थित श्री प्रयाग चौहान की धर्म पत्नी एवं अभियंता मिथिलेश कुमार चौहान के पूज्यनीय कर्मयोगी यशस्वी माता सरस्वती देवी समाज में काफी लोकप्रिय थी। ये धर्मपरायण व धर्मनिष्ठ महिला थी। क्षेत्र में रहने वाले लाचार, गरीब परिवार के लोगों को हमेशा मदद किया करती थी।
शंखनाद के अध्यक्ष इतिहासकार डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह ने कहा कि स्व. सरस्वती देवी धर्म परायण महिला थी। वह हमेशा सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थीं। उनके निधन से समाज को अपूर्ण क्षति हुई। स्वर्गीय सरस्वती देवी जी हमेशा लोगों को सत्य की राह पर चलने की प्रेरणा देती थी। उनकी कथनी और करनी में समानता थी।
शंखनाद के उपाध्यक्ष बहुभाषाविद साहित्यकार बेनाम गिलानी ने कहा कि स्वर्गीय सरस्वती देवी जी धर्मपरायण महिला थी। उनमें समाज सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी।
मौके पर फ़िल्म निर्देशक रणजीत चंद्रा ने कहा कि सरस्वती देवी एक सरल स्वभाव के धनी होने के साथ-साथ मृदुभाषी महिला थी। उन्होंने अपना जीवन समाजसेवा में व्यतीत किया।
श्रद्धांजलि सभा में मशहूर लोकगीत व भजन गायक रामसागर राम, राकेश कुमार, राष्ट्रीय शायर नवनीत कृष्ण, राष्ट्रीय शायर कुमार आर्यन 'गयावी' ,सामाज सेवी सरदार वीर सिंह, एवं मशहूर लोकगायक सोनु व्यास ने कई निर्गुण, गजल एवं शे'र सुनाकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरानमुख्य रूप से परशुराम चौहान, जानकी देवी, विद्यानन्द चौहान, सरोजी देवी, उर्मिला देवी, अशोक चौहान, मिथिलेश प्रसाद, सुभद्रा कुमारी, मुकेश कुमार, कंचन कुमारी, शिक्षक डॉ. विनय कुमार चौधरी, राजेंद्र चौहान, शेखर कुमार, प्रखर पत्रकार नवीन सिंह, पूर्व मुखिया अरूण चौहान, शेखपुरा जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी रवि शास्त्री, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि मनीष कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सत्येंद्र चौहान, अशोक चौहान, पूर्व मुखिया नागमणि राय, सुधीर बिंद, रविभूषण कुमार, रामचंद्र बिंद, पूर्व मुखिया देवन महतो, अभिमन्यु प्रजापति, समाजसेवी शशांक कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में आमलोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद