ककड़िया विद्यालय में शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिन बच्चों ने किया पौधरोपण, फलों की खेती की ली जानकारी...!!
नूरसराय-ककड़िया, 03 अगस्त 2024: नूरसराय के मध्य विद्यालय ककड़िया में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिन को विद्यार्थियों ने पौधरोपण, अमरुद व अनार की खेती की ली जानकारी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने की और संचालन शिक्षक जितेन्द्र कुमार मेहता ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छता और हरियाली को आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय प्रांगण में शिक्षक और विद्यार्थियों द्वारा परिचर्चा एवं पौधरोपण किया गया। शिक्षा सप्ताह के दौरान इन दिनों बच्चों में शैक्षणिक सुधार को लेकर विद्यालय में कई तरह की गतिविधियां चलायी गई। 03 अगस्त 2024 तक विद्यालय स्तर पर शिक्षा सप्ताह का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया था। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर विभाग द्वारा 28 जुलाई से 03 अगस्त 2024 तक विद्यालय स्तर पर शिक्षा सप्ताह आयोजित करने का आदेश दिया गया था। इस आयोजन के माध्यम से विभिन्न हितधारकों के साथ राज्य में शिक्षा सुधारों के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ। शिक्षा सप्ताह के आयोजन को लेकर तिथिवार एवं थीमवार गतिविधियों का संचालन किया गया। इसलिए निर्धारित की गयी अवधि में प्रत्येक कार्य दिवस को निर्धारित थीम एवं विषय वस्तु पर विद्यालय में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने अमरुद, अनार और कई फलों की खेती के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षाविद राकेश बिहारी शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अभिभावकों को निर्देशित किया कि उन्हें अपने बच्चे की प्रगति के प्रति किस प्रकार जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तृति जानकारी दी। इसी प्रकार, शिक्षा सप्ताह के दौरान हमारे विद्यालय में हर दिन कितना सक्रिय और नया था। नई शिक्षा नीति छात्रों को प्रगति की ओर ले जाने वाली है, इसके लिए सामुदायिक भागीदारी की आवश्यकता है। शिक्षा सप्ताह का उद्देश्य विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के बीच सहयोग और नवाचार की भावना को बढ़ावा देना है साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में नीति निर्माता और हितधारक के साथ सर्वोत्तम अभ्यास साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। अंत में ‘एक पेड़ मां के नाम’ में मां के नाम का एक-एक पेड़ लगाया गया और सभी उपस्थित लोगों के बीच पौधे वितरित किये गये। पूरे सप्ताह भर चले कार्यक्रम का रंगारंग तरीके से समापन किया गया।
प्रत्येक दिवस के लिए अलग-अलग थीम निर्धारित थे
शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में शिक्षा सप्ताह के तहत हर दिन के लिए अलग-अलग थीम विषय वस्तु निर्धारित की गयी। मसलन, पहला दिन सामुदायिक सहभागिता दिवस व दूसरा दिन टीएलएम दिवस के रूप में मनाया गया। जबकि तीसरा दिन 30 जुलाई को एफएलएन दिवस, चौथा दिन 31 जुलाई को खेल दिवस, पांचवां दिन एक अगस्त को सांस्कृतिक दिवस, छठा दिन दो अगस्त को कौशल और डिजिटल पहल दिवस तथा शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिन तीन अगस्त को पौधरोपण एवं फलों की खेती की जानकारी और मिशन लाइफ स्कूल पोषण दिवस के रूप में अभिभावकों के साथ मनाया ग्या।
इस दौरान शिक्षिका पूजा कुमारी, शिक्षक सच्चिदानंद प्रसाद, रणजीत कुमार सिन्हा, अनुज कुमार, मनुशेखर कुमार गुप्ता, सतीश कुमार, मुकेश कुमार, मो. रिजवान आफताब, शिक्षा सेवक रामजी चौधरी, बाल संसद के प्रधानमंत्री रजनीश कुमार तथा छात्रा सोनाली कुमारी, स्नेहा कुमारी, चांदनी कुमारी, नन्दनी कुमारी, साजन कुमारी, शिल्पी कुमारी, छात्र रवीश कुमार, ललन कुमार, अजय कुमार, अंकित राज, आदित कुमार, हिमांशु कुमार सहित विद्यालय परिवार के समस्त बच्चों एवं शिक्षकों ने भी इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद