शायर नवनीत कृष्ण को शंखनाद के सदस्यों ने दी बधाई ।
नालंदा : राष्ट्रीय कवि संगम नालन्दा जिला के महामंत्री राष्ट्रीय शायर व नामचीन ग़ज़लकार श्री नवनीत कृष्ण जी मधुबनी जिला में हो रहे तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए चयनित किये गये हैं। नवनीत कृष्ण जी शंखनाद साहित्यिक मंडली संस्था के मल्टी मीडिया प्रभारी हैं, ये अपने नालन्दा जिला का वहाँ नाम रौशन कर अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे। नवनीत कृष्ण जी ने अपने सदस्यों को बतायाकि यह राज्य स्तरीय अधिवेशन प्रत्येक साल बिहार के अलग-अलग जिलों में किये जाते हैं। यह अधिवेशन राष्ट्र जागरण के लिए किये जाते हैं। इस अधिवेशन में बिहार के लगभग सभी जिले के कवि, शायर, साहित्यप्रेमी उपस्थित होते है,इस कार्यक्रम में भारत के चर्चित् कवि सुदीप भोला, शंभू शिखर, श्री जगदीश मित्तल (बाबू जी) भी मौजूद रहेंगे। नवनीत कृष्ण जी का मंच संचालन काफ़ी उत्कृष्ट रहता है, साथ ही साथ ये हिंदी-उर्दू के ग़ज़लकार के रूप में प्रख्यात हैं ... इसके लिए नालन्दा जिले के साहित्यकार, साहित्यप्रेमी, कवि, शायर का आशीर्वाद मिला है ख़ास कर डॉ.लक्ष्मीकांत सिंह, श्री राकेश बिहारी शर्मा, उस्ताद ज़नाब बेनाम गिलानी, छंदकार सुभाष चंद्र पासवान , शकील अहमद अन्सारी एवं अन्य लोगो ने बधाई दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद