शंखनाद एवं अखण्ड ज्योति आई हॉस्पीटल दीघा के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन..!!
बिहारशरीफ,बबुरबन्ना- 6 अक्टूबर 2024 : स्थानीय साहित्यिक भूमि बबुरबन्ना मोहल्ले में प्रातः 09 बजे से 02 बजे तक ‘शंखनाद’ साहित्यिक मंडली के तत्वावधान में ‘शंखनाद’ के महासचिव राकेश बिहारी शर्मा के आवास पर भव्य निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं निःशुल्क दवा वितरण का आयोजन किया गया। यह समाजसेवा का कार्यक्रम ‘अखण्ड ज्योति आई हॉस्पीटल’ दीघा-पटना के कुशल ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ. अखिलेश कुमार और अखण्ड ज्योति आई हॉस्पीटल’ के संयोजक राजु सिंह एवं ‘शंखनाद’ के कोषाध्यक्ष सह बिहार सिख फेडरेशन के जिलाध्यक्ष भाई सरदार वीर सिंह के द्वारा शिविर लगा कर निःशुल्क नेत्र जाँच, निःशुल्क लेंस एवं निःशुल्क आँखों का ऑपरेशन करवाने के लिए नेत्र रोगियों को चिन्हित किया गया।
मौके पर ‘शंखनाद’ के महासचिव साहित्यकार राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि समृद्ध तथा समाजसेवियों को गरीब व अभावग्रस्त लोगों की सेवा करनी चाहिए। गरीब व लाचार लोगों की सेवा ही ईश्वर की पूजा है। क्योंकि सभी धर्मों के धर्म गुरुओं ने कहा है कि गरीबों की सेवा हर हाल में करनी चाहिए। तभी आपका अर्जित संपत्ति आपके काम आएगा। इसलिए सभी लोगों की यह जिम्मेदारी बनती है कि आपके पास जो कुछ हो उसमें से थोड़ा बहुत गरीबों की सेवा में जरूर लगाएं। गरीबों की सेवा और परोपकार ही सबसे बड़ा धर्म है।
मौके पर शिविर में हॉस्पीटल के संयोजक राजु सिंह ने कहा कि ‘शंखनाद’ के महासचिव समाजसेवी राकेश बिहारी शर्मा एवं कोषाध्यक्ष सरदार वीर सिंह जी कोई राजनैतिक व्यक्ति नही हैं, बल्कि एक साधारण इंसान और ‘शंखनाद’ के सक्रिय सदस्य एवं समाजसेवी हैं। मानव होने के नाते एक व्यक्ति का फर्ज है वह निःस्वार्थ भाव से साहित्य सेवा तथा आपस में एक दूसरे की सेवा, उपेक्षित महापुरुषों को याद करना यही ‘शंखनाद’ मंडली का सबसे बड़ा धर्म व लक्ष्य और कार्य है।
मौके पर समाजसेवी सरदार वीर सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची भगवत सेवा है। दुनिया में इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नही होता। समाज के कमजोर तबके की भलाई के लिए यथा योग्य समर्थ लोगों को आगे आना चाहिए। दीनहीनों की भलाई करने वाले का ईश्वर मददगार होता है। गरीबों की सेवा करना सच्चा धर्म है।
इस अवसर पर ‘शंखनाद’ साहित्यिक मंडली के सक्रीय सदस्य समाजसेवी धीरज कुमार, सविता बिहारी, युवराज सिंह, राम प्रसाद चौधरी सहित नालंदा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के 85 लोगों का जाँच किया गया, जिसमें से 20 मोतियाबिंद रोगियों को चिन्हित किया गया। चिन्हित मोतियाबिंद रोगियों का निःशुल्क दवा और लेंस सहित ऑपरेशन अखण्ड ज्योति आई हॉस्पीटल दीघा घाट-पटना के कुशल चिकित्सक के द्वारा 8 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद