एक जून को पैजाबा गुरुद्वारा भरावपर गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर व्याख्यान माला का आयोजन...!!
बिहारशरीफ, 4 मई 2025 : शनिवार की देर शाम बिहारशरीफ के भरावपर स्थित श्री गुरु नानक संगत पैजाबा गुरुद्वारा में सिक्खों के पांचवें गुरु, गुरु अर्जन देव जी की शहीदी दिवस को लेकर बिहार सिख फेडरेशन पटना साहिब के संस्थापक सरदार भाई त्रिलोक सिंह निषाद के अध्यक्षता एवं अगुआई में सिख फेडरेशन के सदस्यों ने श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस मनाने को लेकर अहम बैठक की। बैठक की शुरुआत फेडरेशन के सदस्यों ने पैजाबा गुरुद्वारा में मथ्था टेककर किया।
मौके पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाई त्रिलोक सिंह निषाद ने कहा कि एक जून 2025 को श्री गुरु नानक संगत पैजाबा गुरुद्वारा में श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस को लेकर व्याख्यान माला का आयोजन तथा कीर्तन, अटूट लंगर लगाया जायगा। जिसमें शहर के गणमान्य व राज्य के कई विद्वान भाग लेंगे।इस कार्यक्रम का आयोजन धर्म प्रचार कमिटी पटना साहिब के अध्यक्ष सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में किया जायेगा। उन्होंने कहा- यह व्याख्यान माला एक धार्मिक कार्यक्रम है, जिसमें गुरु अर्जुन देव जी के जीवन और शहादत के बारे में व्याख्यान और धार्मिक प्रवचन दिए जायेंगे।
इस बैठक में मुख्य रुप से तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना के प्रबंधक सरदार हरजीत सिंह, बिहार सिख फेडरेशन नालंदा के मीडिया प्रभारी राकेश बिहारी शर्मा, मानवाधिकार संघ के सदस्य डॉ. आनंद मोहन झा, श्री गुरु नानक संगत पैजाबा गुरुद्वारा के ग्रंथी अनिल सिंह, नगीना सिंह, बुद्धा सैनिक ट्रेनिंग सेंटर के प्रबंधक दीपक कुमार,सरदार भाई वीर सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद