एक जून को पैजाबा गुरुद्वारा बिहारशरीफ में शहीदी दिवस पर व्याख्यान माला...!!

●बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय, एक जून को पैजाबा गुरुद्वारा में व्याख्यान माला का आयोजन 
बिहारशरीफ, 25 मई 2025 : रविवार बिहारशरीफ के भरावपर स्थित श्री गुरु नानक संगत पैजाबा गुरुद्वारा में सिक्खों के पांचवें गुरु, गुरु अर्जन देव जी महाराज की शहीदी दिवस को लेकर बिहार सिख फेडरेशन पटना साहिब के संस्थापक सरदार भाई त्रिलोक सिंह निषाद की अध्यक्षता में सिख फेडरेशन के सदस्यों, समाजसेवियों एवं साहित्यकारों ने श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस मनाने को लेकर एक अहम बैठक की। बैठक की शुरुआत फेडरेशन के सदस्यों व उपस्थित लोगों ने पैजाबा गुरुद्वारा में मथ्था टेककर किया।
मौके पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाई त्रिलोक सिंह निषाद ने कहा कि एक जून 2025 को प्रातः10 बजे से संध्या 4 बजे तक श्री गुरु नानक संगत पैजाबा गुरुद्वारा में श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी दिवस को लेकर व्याख्यान माला का आयोजन तथा कीर्तन, अटूट लंगर लगया जायगा। जिसे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। व्याख्यान माला में शहर के कई गणमान्य के साथ-साथ राज्य के दर्जनों विद्वान इस आयोजन में भाग लेंगे। उन्होंने कहा- व्याख्यान माला एक धार्मिक कार्यक्रम है, जिसमें गुरु अर्जुन देव जी महाराज के जीवन और शहादत के बारे में व्याख्यान और धार्मिक प्रवचन दिए जायेंगे।
बैठक में तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के प्रबंधक  सरदार दिलीप सिंह पटेल जी ने कहा कि श्री गुरु नानक संगत पैजाबा गुरुद्वारा- बिहारशरीफ में किये जाने वाले व्याख्यानमाला का सीधा प्रसारण गुरुद्वारा साहिब के सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर निर्बाध रूप से प्रसारित किया जाएगा, ताकि दूर-दराज के लोग भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकें। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी भक्तों को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि अपने महापुरुषों के इतिहास को जान सकें। यह कार्यक्रम धर्म प्रचार कमिटी पटना साहिब के अध्यक्ष माननीय महेंद्र पाल सिंह ढिल्लो जी के नेतृत्व में होगा।
मौके पर शंखनाद के अध्यक्ष साहित्यकार डॉ.लक्ष्मीकांत सिंह ने कहा कि यह आयोजन गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी दिवस को यादगार बनाने के लिए की गई है। व्याख्यानमाला के आयोजन से, गुरु जी के जीवन और शिक्षाओं को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने का अवसर मिलेगा। साथ ही साथ लंगर और अन्य धार्मिक समारोहों से भक्तों को भक्तिभाव, एकजुटता, भारतीय संस्कृति से जुड़ाव तथा गुरु जी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने का मौका मिलेगा।
बैठक में मुख्य रूप से बिहार सिख फेडरेशन नालंदा के मीडिया प्रभारी राकेश बिहारी शर्मा, मानवाधिकार संघ के सदस्य डॉ. आनंद मोहन झा, श्री गुरु नानक संगत पैजाबा गुरुद्वारा के ग्रंथी सतनाम सिंह, रवि सिंह, चन्द्रशेखर प्रसाद, रविंद्र सिंह, सरदार भाई नीरज सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ककड़िया विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद...!!

61 वर्षीय दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन का निधन, मानववाद की पैरोकार थी ...!!

ककड़िया मध्य विद्यालय की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन...!!