आर्य वीरांगना दल, का चरित्र निर्माण एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर संपन्न ....!!
● आर्य वीर दल का पांच दिवसीय योग एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर संपन्न
● आर्य वीर दल का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न, प्रतिभागियों ने दिखाया कौशल:
बिहारशरीफ, 13 जुलाई 2025: आर्य वीर दल बिहार प्रदेश की ओर से संचालित आर्य वीरांगना संस्कार-शाला का भव्य आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बिहार शरीफ में 9 जुलाई से 13 जुलाई तक किया गया। जिसमें जोगबनी, नवादा, जमुई एवं नालंदा जिले के वीरांगनाओं को योग, आत्मरक्षा एवं वैदिक संस्कारों का पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया गया। जिसका संचालन आर्य समाज मथुरिया के प्रधान कुंदन आर्य ने किया।
प्रशिक्षण में बौद्धिक प्रशिक्षक-आचार्य संजय सत्यार्थी, मुख्य प्रशिक्षक-श्री रूपेंद्र आर्य, सहायक प्रशिक्षिका-सुश्री प्रियंवदा आर्या एवं सहायक प्रशिक्षक सागर आर्य ने कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्राओं को आत्मरक्षा में निर्भर बनाने हेतु एवं संस्कारों से जीवन सुपरीक्षित करने हेतु चरित्र निर्माण एवं योग शिविर लगाया गया। जोकि आज रविवार 13 जुलाई 2025 को सफलतापूर्वक कस्तूरबा विद्यालय के प्रांगण में आयोजित आर्य वीर दल के आर्य वीरांगनाओं का प्रशिक्षण शिविर का समापन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न
हुआ।
मौके पर आर्य समाज के मीडिया प्रभारी प्रभात रंजन आर्य ने बताया सुबह जागरण मंत्र से शुरू होकर, प्रातः योग, व्यायाम, प्रणायाम, आदि हुआ। फिर दैनिक समान्य यज्ञ का आयोजन हुआ। बौद्धिक सत्र में आर्य जगत के विद्वान आचार्य संजय सत्यार्थी ने अपनी विचारधाराओं से छात्राओं व अतिथियों को संबोधित किया। साथ ही उन्होंने विश्व को आर्य विचाराधारा से जोड़ने की बात कही।
इस मौके पर उपस्थित शिक्षाविद शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि राष्ट्र रक्षा के तीन आधार है।संस्कृति, सभ्यता और संस्कार। शिविरों के माध्यम से ही इन्हें संजोया जा सकता है।उन्होंने कहा- आज के युवाओं को नशा, व्यसन और चरित्रहीनता के दलदल से बचाने के लिए सनातन संस्कृति ही एकमात्र मार्ग है।
तत्पश्चात मुख्य प्रशिक्षक-श्री रूपेंद्र आर्य, सहायक प्रशिक्षिका-सुश्री प्रियंवदा आर्या ने सभी वीरांगनाओं को उपदेशित किया।
फिर आर्य समाज के यशस्वी मंत्री एवं आर्य वीर दल बिहार प्रदेश के कोषाध्यक्ष रणजीत कुमार आर्य व आर्य समाज के संरक्षक अशोक कुमार आर्य ने भी अपनी बातों को छात्राओं के समक्ष रखा व समाज को मजबूती प्रदान करने हेतु सभी से आग्रह की। इस दौरान वीर वीरांगनाओं ने शिविर में सीखे गए व्यायाम कौशल का प्रदर्शन किया।
शिविर के मुख्य अतिथि बिहारशरीफ के पूर्व मेयर डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि इस शिविर में भाग लेने वाले छात्रा शारीरिक, मानसिक एवं वैदिक दृष्टि से सशक्त बनेंगे। उन्होंने आत्मरक्षा के महत्वपूर्ण गुर सीखे और वैदिक संस्कृति के प्रति गहरी आस्था अपने में विकसित की है।
इस दौरान प्रशिक्षण शिविर भाग लेने वाले वीरांगनाओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से कस्तूरबा गांधी विद्यालय के संचालिका संजु कुमारी, शिक्षाविद राकेश बिहारी शर्मा, लिखापाल विजय कुमार, पतंजिल युवा भारत के जिला प्रभारी भाई अजीत कुमार, अरविंद कुमार, उपेंद्र कुमार, श्यामनंदन आर्य,विरेश आर्य, आरुषि कुमारी, आकृति कुमारी, आभा कुमारी सिंहा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद