बिहार सिख फेडरेशन के संस्थापक त्रिलोक सिंह निषाद एवं जदयू के प्रदेश महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार ने डिजनीलैंड मेला का किया उद्घाटन...!!


● डिजनीलैंड मेले में मनोरंजन, खरीदारी और स्वाद का होगा संगम

बिहारशरीफ, 22 जुलाई 2025 : पैजाबा गुरुद्वारा भरावपर के *मैदान* में मंगलवार को डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन जदयू के प्रदेश महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार, तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के प्रबंधक सरदार हरजीत सिंह जी, बिहार सिख फेडरेशन के संस्थापक सरदार भाई त्रिलोक सिंह निषाद, गुरुद्वारा के ग्रंथी सरदार भाई सतनाम सिंह एवं बिहार सिख फेडरेशन नालंदा के जिलाध्यक्ष सरदार भाई वीर सिंह, फेडरेशन के मीडिया प्रभारी साहित्यकार राकेश बिहारी शर्मा मेला के आयोजक आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। 
इस मौके पर बिहार सिख फेडरेशन के संस्थापक सरदार भाई त्रिलोक सिंह ने कहा कि गरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख धर्म के नियमानुसार मेला के लिए दिया है। इस मेला परिसर में किसी भी प्रकार के नशा एवं धूम्रपान वर्जित है,पकड़े जाने पर नियमानुसार दंड के भागी होंगे। यह मेला आपसी भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। ऐसे मेला के आयोजन से हमारी सभ्यता व संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। वहीं स्थानीय लोगों को भी मेला का आनंद उठाने का लाभ मिलता है। मेला में झूला दुकान सहित बच्चों के लिए आकर्षक इंतजाम किया गया है।
 मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार ने कहा कि यह डिजनीलैंड मेला हर उम्र के लोगों को रोमांच, आनंद और मनोरंजन का अवसर देता है। आज के तनावपूर्ण माहौल में यह मेला लोगों के लिए राहत और खुशी का जरिया बन गया है। मेले में ब्रेक डांस, टोरा टोरा और ज्वाइंट व्हील जैसे झूले लगाए गए हैं। कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, श्रृंगार, हस्तशिल्प और इस मेले में 24 तरह के आचार व अन्य सामान के स्टॉल भी लगे हैं। खाने-पीने के लिए चाट, पिज्जा, बर्गर और मिठाई के स्टॉल मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी दिलीप कुमार ने कहा कि मेले के आयोजन से एक-दूसरे से मिलने का अवसर मिलता है। दर्शकों से अपील की है शांति बनाये रखें और मेले का आनंद उठाएं। मेला आयोजन से लोगों का मनोरंजन का होता है।
मेला के आयोजक आशीष कुमार ने बताया की यह मेला दशहरा पर्व तक पैजाबा गुरुद्वारा भरावपर के मैदान में रहेगा।
उद्घाटन के मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रबंधक सरदार हरजीत सिंह, बिहार सिख फेडरेशन के मीडिया प्रभारी राकेश बिहारी शर्मा, बिहार सिख फेडरेशन नालंदा के अध्यक्ष सरदार भाई  वीर सिंह, राजगीर गरुद्वारा के ग्रंथी भाई मंजीत सिंह ग्रंथी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ककड़िया विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद...!!

61 वर्षीय दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन का निधन, मानववाद की पैरोकार थी ...!!

ककड़िया मध्य विद्यालय की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन...!!