अगस्त क्रांति दिवस मनाने के लिए हुई तैयारी बैठक....!!

 बिहारशरीफ : भारतीय लव-कुश मंच एवं सम्पूर्ण क्रांति मोर्चा (जे.पी. सेनानी) की बैठक गुरुवार को देर शाम लव-कुश मंच के कार्यालय भैसासुर में भारतीय लव-कुश मंच के प्रदेश महासचिव प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह की अध्यक्षता में हुई।
मौके पर अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह ने कहा कि 10 अगस्त 2025 को पटना में अगस्त क्रांति दिवस मनाने के लिए भारतीय लवकुश मंच के तैयारी समिति की भव्य बैठक 27 जुलाई 2025 को ऐतिहासिक भूमि पटना के मुसल्लहपुर हाट में स्थित शहीद जगदेव कक्ष के प्रथम तले पर होगी। बैठक में 10 अगस्त दिन रविवार को पटना में क्रांति दिवस पूरे जोर-शोर से मनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें राज्य भर के लव-कुश मंच के सदस्यों एवं विभिन्न दल के सहयोगियों के द्वारा पटना सचिवालय पर झंडा फहराने के क्रम में सात युवा शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के नेता प्रतिपक्ष माननीय श्री राहुल गांधी जी एवं दल के प्रतिनिधि, नागरिक, बुद्धिजीवी व शिक्षाविद भाग लेंगे। पटना में होने वाले शहीदों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने का लोगों से अनुरोध किया है। पटना के इस तैयारी बैठक में अधिक से अधिक जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी जाति के समाजसेवी व प्रबुद्ध लोग हिस्सा लें और इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। बैठक में मंच के पिछले कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई। साथ ही आंगामी कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गई।

मौके पर सुबोध कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि 11 अगस्त को 2:00 बजे दिन में पटना के सचिवालय पर युवाओं की टोली झंडा फहराने निकली थी। उस समय पटना के जिलाधिकारी डब्लू जी आर्थर ने युवाओं को पीछे हटने को कहा लेकिन उत्साही युवक पीछे हटने को तैयार नहीं हुए और तिरंगा लेकर आगे बढ़ते गए। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने गोलियां चला दी लेकिन क्रांतिकारी जवान डटे रहे। 14 राउंड गोलियों की बौछार के बावजूद वो आगे बढ़ते गए  और तिरंगे की खातिर अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिए थे।
इस अवसर पर लव-कुश मंच के मीडिया प्रभारी राकेश बिहारी शर्मा, डॉ. सच्चिदानंद प्रसाद वर्मा,  सरदार वीर सिंह, नवनीत कृष्ण, मो. शकील अहमद अंसारी, रामजी प्रसाद, धीरज कुमार, परमेश्वर प्रसाद, विवेक पटेल, संजय कुमार शर्मा सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ककड़िया विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद...!!

61 वर्षीय दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन का निधन, मानववाद की पैरोकार थी ...!!

ककड़िया मध्य विद्यालय की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन...!!