अगस्त क्रांति दिवस पर शंखनाद एवं अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल, पटना के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र परीक्षण, मुफ्त चश्मा एवं दवा का वितरण ....!!

गरीबों की सेवा और परोपकार ही सबसे बड़ा धर्म : राकेश बिहारी
● गरीबों की सेवा करना सच्चा धर्म है :
●गरीबों एवं जरूरतमदों की सेवा ही सच्चा धर्म है :

बिहारशरीफ-बबुरबन्ना, 10 अगस्त 2025 : ‘शंखनाद’ साहित्यिक मंडली एवं अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल दीघा-पटना के तत्वावधान में साहित्यिक भूमि बबुरबन्ना मोहल्ले में ‘शंखनाद’ के कोषाध्यक्ष सह बिहारशरीफ सिख फेडरेशन के अध्यक्ष भाई सरदार वीर सिंह के आवास के निकट पाठशाला स्कूल बबुरबन्ना में “अगस्त क्रांति दिवस” पर विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण, मुफ्त चश्मा एवं दवा का वितरण कुशल दृष्टि विशेषज्ञ डॉक्टर प्रीति कुमारी, डॉ. ऋतु कुमारी और अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के प्रमोटर संजु कुमार के द्वारा शिविर लगा कर किया गया। जिसका भव्य आयोजन ‘शंखनाद’ परिवार ने किया।
मौके पर शंखनाद साहित्यिक मंडली के महासचिव राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर, बिहारशरीफ के साहित्यिक भूमि बबुरबन्ना मोहल्ले में एक विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में, स्थानीय लोगों की आंखों की जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाएं और चश्मे भी मुफ्त में उपलब्ध कराए गए। शंखनाद कोई राजनैतिक मंच नही हैं बल्कि यह साहित्यकारों एवं समाजसेवियों का एक निस्वार्थ मंच है। मानव होने के नाते एक व्यक्ति का फर्ज है वह निःस्वार्थ भाव से दूसरे मनुष्य की सेवा करे, यही मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा शंखनाद परिवार इसी प्रकार अभावग्रस्त लोगों की मदद करता रहेगा। गरीबों की सेवा ही सच्ची भगवत सेवा है। दुनिया में इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नही होता। 
मौके पर ‘शंखनाद’ के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह ने कहा कि बिहार शरीफ के बबुरबन्ना में, अगस्त क्रांति दिवस को मनाने के लिए, एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में, स्थानीय लोगों को अपनी आंखों की मुफ्त जांच कराने और आवश्यक दवाएं और चश्मे प्राप्त करने का अवसर मिला। यह शिविर उन लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल थी, जिन्हें आंखों की देखभाल की आवश्यकता है, लेकिन वे इसे वहन नहीं कर सकते। यह शिविर, अगस्त क्रांति दिवस के महत्व को उजागर करने के साथ-साथ, सामाजिक जिम्मेदारी और समुदाय की भलाई के प्रति प्रतिबद्धता का भी एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
 
मौके पर ‘शंखनाद’ साहित्यिक मंडली के कोषाध्यक्ष भाई सरदार वीर सिंह ने कहा कि हम कोई राजनैतिक व्यक्ति नही हैं बल्कि एक साधारण इंसान हैं। समाज के समृद्ध लोगों को गरीबों की सेवा करनी चाहिए। क्योंकि सभी धर्मों के धर्म गुरुओं ने कहा है कि गरीबों की सेवा हर हाल में करनी चाहिए। तभी आपका अर्जित संपत्ति आपके काम आएगा। समाज के कमजोर तबके की भलाई के लिए यथा योग्य समर्थ लोगों को आगे आना चाहिए। दीनहीनों की भलाई करने वाले का ईश्वर मददगार होता है। इसलिए सभी लोगों की यह जिम्मेदारी बनती है कि आपके पास जो कुछ हो उसमें से थोड़ा बहुत गरीबों की सेवा में जरूर लगाएं।
इस अवसर पर समाजसेवी मो.सुफ़ियान अंसारी, शंखनाद के मीडिया प्रभारी नवनीत कृष्ण, समाजसेवी धीरज कुमार, अवंतिका कुमारी, यशपाल सिंह, अमर सिंह, युवराज सिंह, विनय शंकर कुमार, नीलम कुमारी, निक्कू कुमार, श्रवण पासवान, शशि कुमार पासवान, उचित पासवान, रबिन्दर पासवान, अरविंद पासवान, आरती कुमारी, राधा कुमारी, मो. शाहिद, बिरजू कुमार, काजल देवी सहित नालंदा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के 176 लोगों का जाँच किया गया। जिसमें से 80 मोतियाबिंद रोगियों को चिन्हित किया। चिन्हित मोतियाबिंद रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन,लेंस एवं दवा सहित 12 अगस्त 2025 को कुशल चिकित्सक के द्वारा किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ककड़िया विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद...!!

61 वर्षीय दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन का निधन, मानववाद की पैरोकार थी ...!!

ककड़िया मध्य विद्यालय की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन...!!