ककड़िया में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस: स्कूलों में बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम, शहीदों को किया गया नमन....!!

नूरसराय-ककड़िया, 15 अगस्त 2025 : स्थानीय मध्य विद्यालय ककडिया के प्रांगण में 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार के द्वारा ध्वगजारोहण किया गया। तत्पश्चात शिक्षक जितेन्द्र कुमार मेहता के संचालन में यह समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और राष्ट्रगान की सुमधुर धुन से विद्यालय गूंज उठा।
आसमान में लहराते तिरंगे को सम्मान देते हुए छोटे-छोटे बच्चों ने पीटी के माध्यम से अनुशासन एवं समायोजन का प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों, छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों में उत्साह का माहौल रहा। मौके पर छात्र- छात्राओं ने मनमोहक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। उपस्थित शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं सहित महात्मा गांधी व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके देश को आजाद कराने वाले बलिदानियों के बलिदान को भी नमन किया।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने देश के लिए अपना सबकुछ बलिदान करने वाले शहीदों को नमन किया। उन्होनें कहा कि आज ही के दिन हम स्वतंत्र हुए थे। यह दिन हमें स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने देश को अंग्रेजी हुकूमत से आज़ादी दिलाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें हमारे देश को बलिदानियों को सिर्फ 15 अगस्त और 26 जनवरी को ही याद नहीं करना चाहिए. उन्हीं के कारण आज हम आजाद भारत में चैन की सांस ले रहे हैं। उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम अपने लिए निर्धारित सभी कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से अनुपालन कर श्रेष्ठ परिणाम की प्राप्ति करें।
मौके पर शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज पूरा देश 79 वां स्वतंत्रता दिवस का जश्ना मना रहा है। भारत हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता है, जो 1947 में ब्रिटिश शासन से आज़ादी मिलने की याद में मनाया जाता है। यह सिर्फ एक राष्ट्रीय त्योहार नहीं, बल्कि उन शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान देकर हमें आज़ादी दिलाई। उन्होंने कहा- हमारे देश भारत में मूल रूप से तीन राष्ट्रीय त्योहार मनाए जाते हैं। 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस और 2 अक्टूबर (गाँधी जयंती) भारत के राष्ट्रीय त्योहार या पर्व हैं। ये तीनों ऐसे पर्व हैं जो किसी जाति या समुदाय विशेष के न होकर, हर देशवासी के लिए समान महत्व रखते हैं।
मौके पर शिक्षक मनुशेखर कुमार ने कहा- 15 अगस्त केवल राष्ट्रीय ध्वज फहराने का दिन नहीं, बल्कि हमारे उन सभी वीरों की याद दिलाने वाला दिन है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी दिलाई। आज का यह समारोह हमें याद दिलाता है कि आज़ादी सिर्फ़ एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। हमें अपने कर्तव्यों को निभाते हुए देश को आगे बढ़ाना है।
शिक्षिका पूजा कुमारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को देश की आजादी का मूल्य समझना चाहिए। आज के दिन हम सभी को यह संकल्प करना चाहिए कि भारत को विश्वगुरु बनाए रखने में हम सदैव तत्पर रहेंगे।
शिक्षक सतीश कुमार ने कहा- यह दिन हमें याद दिलाता है कि आजादी कितनी मुश्किल से मिली है और हमें इसे बनाए रखने के लिए एकजुट रहना होगा। यह समय है अपने देश की प्रगति में योगदान देने का और आने वाली पीढ़ियों को भी देशप्रेम की भावना सिखाने का। स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह हमारी आजादी की कहानी है जिसे हमेशा याद रखना चाहिए।
मौके पर शिक्षक सर्वश्री सुरेश कुमार, अनुज कुमार, रणजीत कुमार सिन्हा, विश्वरंजन कुमार, मो. रिजवान अफ़ताब, मुकेश कुमार, रामजी चौधरी, बाल संसद के प्रधानमंत्री अर्जुन कुमार, शिक्षामंत्री सलोनी कुमारी सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने प्रमुखता से भाग लिया।
समारोह के अंत में प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने सभी छात्र-छात्रों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में छात्रों के बीच राष्ट्रीय मिठाई जलेबी वितरित की गई और कार्यक्रम का समापन किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ककड़िया विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद...!!

61 वर्षीय दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन का निधन, मानववाद की पैरोकार थी ...!!

ककड़िया मध्य विद्यालय की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन...!!