अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल बिहारशरीफ का स्थापना दिवस मना....!!
बिहारशरीफ, 24 अगस्त 2025 : अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल बिहारशरीफ का पहला स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया। जिसका शुभारम्भ केक काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
समारोह में शंखनाद साहित्यिक मंडली के महासचिव राकेश बिहारी शर्मा ने अपने संबोधन में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल परिवार को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस अस्पताल ने राज्य के लोगों को अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सा सेवाएँ अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तीचक छपरा विगत 20 वर्षों से प्रदेश के लोगों को सेवा दे रही है। बिहारशरीफ का यह हॉस्पिटल अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तीचक छपरा का एक सक्रिय ब्रांच है। जो अपने ही शहर हेगनपुरा- बिहारशरीफ में उपलब्ध कराकर बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार ऐसे संस्थानों को हरसंभव सहयोग करे ताकि बिहार स्वास्थ्य सेवाओं में देश में अग्रणी बन सके।
मौके पर समारोह में समाजसेवी सरदार वीर सिंह ने भरोसा दिलाया कि अखंड ज्योति अस्पताल भविष्य में भी आँखों की हर जटिल से जटिल बीमारी का उन्नत इलाज देकर मरीजों की सेवा करता रहेगा। कार्यक्रम में नेत्र चिकित्सा में नए शोध और तकनीकों पर विशेष चर्चा किया।
समारोह में डॉ.प्रीति कुमारी ने बतायाकि पूर्वी भारत का सबसे बड़ा नेत्र अस्पताल युगऋषि श्रीराम शर्मा आचार्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित और स्वामित्व में है। सालाना 1,00,000 से अधिक सर्जरी करते हुए, यह बिहार और उत्तर प्रदेश में सबसे विश्वसनीय नेत्र देखभाल सेवाएँ प्रदान करता है।
आज अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल हेगनपुरा-बिहारशरीफ ने 24 अगस्त 2025 को अपना पहला स्थापना दिवस मना रहा है। इस अस्पताल की स्थापना अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तीचक छपरा के सहयोग से की गई थी और वर्ष 2024 में इसी दिन इसका संचालन शुरू हुआ था। उन्होंने इस संस्था के तहत गरीब जनता को मिल रहे निशुल्क उपचार को सच्ची जनसेवा बताया।
मौके पर प्रोफेसर शकील अहमद अंसारी ने अपनी शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि अखंड ज्योति हॉस्पिटल अपनी सदिच्छा एवं निःस्वार्थ सेवाभावना से लोकप्रिय होता चला जायेगा। भविष्य में दिन-दूनी रात चौगनी विकास, प्रगति और उन्नति करेगा।
इस अवसर पर समाजसेवी धीरज कुमार, प्रचारक संजु कुमार, टेक्नीशियन ऋतु कुमारी, सहायिका खुशबू कुमारी, संयोजक संतोष प्रसाद, जीवन दीप, राजीव रंजन कुमार, अमन राज, पंकज सिंह सहित नालंदा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद