भाई जी संदेश यात्रा में जुटेंगे नालंदा सहित देश भर के युवा- अशोक भारत ...!!
बिहारशरीफ।महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण के भितिहरवा आश्रम से डॉ. एसएन सुब्बाराव के अनुयायी 02 अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती के सुअवसर पर देश भर के सैकड़ों युवा इस यात्रा में शामिल होंगे।इस गांधी जयंती पर भितिहरवा आश्रम से डॉ. एसएन सुब्बाराव उर्फ़ भाई जी संदेश यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। यात्रा के माध्यम से बिहार राज्य के 28 जिलों में जनसंपर्क स्थापित कर डॉ.एसएन सुब्बाराव उर्फ भाई जी के विचारों को प्रचारित किया जाएगा। यह यात्रा राष्ट्रीय एकता, शांति, सद्भावना और युवा हित के लिए समर्पित होगा। उक्त विचार भाई जी संदेश यात्रा के संयोजक अशोक भारत एवं डॉ. एसएन सुब्बाराव के सक्रीय अनुयायी गांधीवादी विचारक दीपक भाई ने बिहारशरीफ के बबुरबन्ना मोहल्ले की बैठक में कही। यात्रा संयोजक ने नालंदा में विस्तार पूर्वक यात्रा से संबंधित चर्चा करते हुए जायजा लिया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा योजना नई दिल्ली के तत्वावधान में बिहार में भाई जी संदेश यात्रा के आयोजन को लेकर नालंदा में भाई जी संदेश यात्रा संचालन समिति की बैठक
बिहारशरीफ के बबुरबन्ना मोहल्ले स्थित ‘सविता बिहारी’ सभागार में किया गया। डॉ. एसएन सुब्बाराव भाई जी की द्वितीय पुण्य स्मृति में चंपारण के भितिहरवा आश्रम से गांधी जयंती के मौके पर भाई जी संदेश यात्रा प्रारंभ किया जाएगा। इस यात्रा में साइकिल के माध्यम से लगभग 50 साइकिल यात्री बिहार राज्य के 28 जिलों का भ्रमण करते हुए भाई जी के संदेश को अधिक से अधिक लोगो के बीच प्रचारित करने का कार्य करेंगे। यह यात्रा राष्ट्रीय युवा योजना के कार्यालय सचिव माननीय धर्मेंद्र भाई की पहल पर बिहार के साथियों ने संदेश यात्रा करने की सहमति बनाई।
बैठक में सर्वप्रथम आगत अतिथियों का स्वागत भाई राकेश बिहारी शर्मा, भाई धीरज कुमार ने जोरदार स्वागत किया।
बैठक में भाई राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि शांति और सद्भाव आदमी की बुनियादी जरूरत है। देश के नागरिक खुद को समृद्ध और सुरक्षित तभी महसूस कर सकते हैं जब उनके आस-पास शांति हो, सद्भाव हो और आपसी तालमेल हो। हालांकि भारत में सभी तरह के लोगों के लिए काफी हद तक शांतिपूर्ण माहौल है लेकिन अफ़सोस, विभिन्न कारणों से देश की शांति और सद्भाव कई बार बाधित हो जाता है। ऐसे में यह पदयात्रा लोगों में आपस में मिलजुल कर रहने का संदेश देने के लिए आयोजित की गयी है।
वही नालंदा के गांधीवादी विचारक दीपक कुमार भाई ने युवा गीत प्रस्तुत कर बैठक की शुरुआत की। यह बैठक नालंदा में यात्रा हेतु काफी सकारात्मक रहा जिसमें रूट चार्ट, साइकिल यात्रियों में शामिल होने वाले यात्रियों का मार्गदर्शन की व्यवस्था, यात्रा व्यय तथा नालंदा में यात्रा दल का ठहराव स्थल तथा यात्रा संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
इस बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी भाई पुरूषोत्तम कुमार पाण्डेय ने की। अध्यक्षता करते हुए भाई पुरूषोत्तम कुमार पाण्डेय ने कहा- महात्मा गांधी की कर्मभूमि से प्रारंभ होने वाली यह भाई जी संदेश यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा होगी। इस संदेश यात्रा में लगभग 50 साइकिल यात्री शामिल रहेंगे जिसमें देश भर के अलग-अलग राज्यों के युवा साथी भाग लेंगे। यात्रा के माध्यम से जन-जन के बीच डॉ. एसएन सुब्बाराव जी के पैगाम को प्रचारित-प्रसारित किया जाएगा। साथ ही युवा हित की बात होगी। संदेश यात्रा के क्रम में भारत की संतान नामक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।
बैठक में भाई जी संदेश यात्रा के संयोजक भाई अशोक भारत ने विस्तार पूर्वक यात्रा के मुख्य उद्देश्यों को रखा। और संपूर्ण बिहार में यात्रा संबंधी किए गए तैयारी को बैठक में प्रस्तुत किया।वही दीपक भाई ने बैठक में भाई जी संदेश यात्रा कार्यक्रम के संकलित कार्ययोजना के प्रस्ताव को पढ़कर उपस्थित लोगो को सुनाया।जिसका सभी साथियों ने स्वागत किया।वैज्ञानिक डॉ. आनंद वर्द्धन ने कहा कि पूरी दुनिया कई चुनौतियों से गुजर रही है। डॉ. एसएन सुब्बाराव जी जैसे कर्मयोगी एक महान नेता की जरूरत है जो पुनः देश में शांति और सद्भाव ला सके।
बैठक में समाजसेवी सरदार वीर सिंह, राष्ट्रीय शायर नवनीत कृष्ण, विक्की कुमार पाण्डेय, अमर सिंह, अरुण बिहारी शरण, शुभम कुमार शर्मा, विजय कुमार पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें - शंखनाद